Bihar New DGP, पटना: बिहार पुलिस विभाग में बड़े बदलाव की खबर आ रही है। 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार (IPS Vinay Kumar) को राज्य का नया डीजीपी (Bihar New DGP) बनाया गया है। वे आलोक राज की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे। विनय कुमार की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है।
Bihar New DGP : डीजी के पद पर तैनात थे विनय कुमार
IPS विनय कुमार (Vinay Kumar) फिलहाल बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी के पद पर तैनात हैं। वे 30 दिसंबर 2021 से इस पद पर कार्यरत हैं। वे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, वे एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं।
बता दें, इससे पहले राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के डीजीपी के पद पर कार्यरत थे। भट्टी के सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने तेज तर्रार पुलिस अधिकारी आईपीएस आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था, इस दौरान चर्चा थी कि आलोक राज ही स्थायी डीजीपी होंगे। लेकिन, अब सरकार ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आईपीएस अधिकारी विनय कुमार (Vinay Kumar) को डीजीपी (Bihar New DGP) बनाने की घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ेंः- Sanjay Raut का बड़ा ऐलान, अपने दम पर चुनाव लड़ेगी UBT
Bihar New DGP: इससे पहले भी डीजीपी की रेस में थे विनय कुमार
गौरतलब है कि जब आरएस भट्टी को बिहार का डीजीपी (Bihar DGP) बनाया गया था, तब विनय कुमार भी डीजीपी बनने की रेस में थे। उस समय भी आलोक राज का नाम डीजीपी के लिए पैनल में शामिल था। लेकिन, बिहार की स्थानीय लॉबी से बाहर के किसी व्यक्ति के नाम पर सहमति बनी और आरएस भट्टी को बीएसएफ से लाकर बिहार का डीजीपी बनाया गया।