Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow News: राहुल गांधी को लखनऊ की अदालत ने किया तलब, वीर...

Lucknow News: राहुल गांधी को लखनऊ की अदालत ने किया तलब, वीर सावरकर पर थी विवादित टिप्पणी

Lucknow News: वीर सावरकर (Veer Savarkar ) पर विवादित टिप्पणी और भड़काऊ भाषण देने के मामले में लखनऊ की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को तलब किया है। राहुल गांधी को 10 जनवरी 2025 को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। इस दौरान राहुल गांधी अपना पक्ष रखेंगे।

Lucknow News: राहुल गांधी को इन मामलों में पाया गया दोषी

वीर सावरकर पर कथित भड़काऊ बयान और विवादित टिप्पणी को लेकर दायर परिवाद पर गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत ने सुनवाई की। अदालत ने प्रथम दृष्टया राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) और 505 के तहत अपराध का दोषी पाया है। इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (तृतीय) आलोक वर्मा की अदालत ने गुरुवार को आदेश जारी कर राहुल गांधी को बतौर आरोपी तलब करते हुए 10 जनवरी 2025 को पेश होने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ेंः- Maharashtra Cabinet : 15 दिसंबर को होगा फडणवीस कैबिनेट का विस्तार

Lucknow News: राहुल गांधी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस 

अधिवक्ता नृपेंद्र पांडेय की ओर से दायर परिवाद पर अदालत ने नोटिस जारी किया है। परिवाद में दावा किया गया है कि राहुल गांधी ने समाज में नफरत फैलाने के इरादे से राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर को अंग्रेजों का सेवक कहा था। यह भी कहा गया था कि वे अंग्रेजों से पेंशन लेते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें