अहमदाबाद: वडोदरा जिले की वाघोडिया तहसील के जरोद के समीप उज्जैन और पावागढ़ दर्शन कर सूरत वापस आ रहा परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। परिवार के 4 सदस्यों की हादसे में मौत हो गई। इसमें 8 साल का एक बालक भी है। दुर्घटना में 4 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मूल रूप से राजस्थान और सूरत में रहने वाला परिवार उज्जैन दर्शन के लिए गया था। यहां से लौटने के दौरान सभी पवागढ़ के समीप कालिका माता के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद पूरा परिवार वापस सूरत की ओर आ रहा था। इसी दौरान बुधवार सुबह वड़ोदरा के समीप जरोद के पास दुर्घटना हो गई। यहां सड़क किनारे खड़े कंटेनर को चालक देख नहीं पाया और कार उसके पीछे आ घुसी। दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें पलसाणा के रहने वाले राघाजी कलाल (65), रोशन कलाल (40), प्रकाश गुर्जर (35), राकेश गुर्जर (8) हैं।
यह भी पढ़ें-दिल्ली शराब घोटाला: गिरफ्तार अमित अरोड़ा की बढ़ी 14 दिनों की…
घटना की जानकारी होने पर जरोद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जरोद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार कंटेनर के पीछे घुस गई, जिससे कार का अगला हिस्सा चिपटा हो गया। बाद में जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)