उत्तर प्रदेश

CM योगी- अखिलेश और मायावती ने की मतदाताओं से वोट करने की अपील

blog_image_6622140c640c9

UP Lok Sabha Election 2024, लखनऊः लोकतंत्र का सबसे बड़े उत्साह का आज से आगाज हो गया है। वहीं यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है और धीरे-धीरे मतदान का प्रतिशत और बढ़ने लगा है। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। 

इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस प्रमुख ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया कि आज लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि 'न्यू इंडिया' की सतत विकास यात्रा के लिए, 'आत्मनिर्भर भारत' और 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए वोट करें। आपका एक वोट 'भारत' को और सशक्त बनाएगा। तो सावधान रहो। पहले मतदान, फिर जलपान। जय हिन्द।

ये भी पढ़ेंः-UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 12.66 फीसदी मतदान

अखिलेश यादव ने की मतदाताओं से अपील

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा कि लोग अपने उज्जवल भविष्य के लिए वोट जरूर करें। बसपा प्रमुख मायावती ने मतदाताओं से अपनी अपील में यह भी लिखा कि देश में एक अच्छी सरकार बने जो रोजगार, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वाभिमानपूर्ण जीवन प्रदान करे।

उन्होंने आगे लिखा कि मतदान प्रत्येक पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। इस अधिकार का उपयोग पूरी निडरता के साथ करते हुए सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करना जरूरी है। चुनाव आयोग को भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए गरीबों, पीड़ितों और महिलाओं को मतदान में पूरा समर्थन देना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ट्विटर पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में प्रदेश के सभी लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए।

यूपी की इन सीटों पर हो रही वोटिंग

बता दें कि पहले चरण के लिए आठ सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गए है। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इनमें कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगरनगीना (अजा), मुरादाबाद, पीलीभीत, , बिजनौर और रामपुर लोकसभा सीट शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)