उत्तर प्रदेश Featured लोकसभा चुनाव 2024

UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 12.66 फीसदी मतदान

Loksabha Elections 2024 1st Phase Voting

UP Lok Sabha Election 2024, लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए यूपी की आठ सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीज मतदान जारी है। इन सीटों पर सुबह नौ बजे तक 12.66 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सहारनपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान 16.49 फीसदी हुआ है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है और धीरे-धीरे मतदान का प्रतिशत और बढ़ने की उम्मीद है। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।

UP Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में कई दिग्गजों की परीक्षा 

जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें कैराना, सहारनपुर, नगीना (एससी), मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत और मुरादाबाद शामिल हैं। इस बार कई दिग्गजों की परीक्षा हो रही है। इसमें पीलीभीत में वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद बीजेपी ने यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है। चुनाव में उनके सामने भगवत सरन गंगवार हैं। जबकि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि पहली बार आजम खान के परिवार का कोई सदस्य रामपुर में चुनाव नहीं लड़ रहा है। 

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी, इन मंत्रियों की किस्मत है दांव पर

UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 8 सीटों पर 80 उम्मीदवार मैदान में

बता दें कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 7 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार कैराना लोकसभा क्षेत्र से मैदान में हैं, जबकि सबसे कम 6-6 उम्मीदवार नगीना और रामपुर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। । पहले चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 1,44,01,543 है, जिनमें पुरुष 76,54,658, महिलाएं 67,46,136 और थर्ड जेंडर के 749 हैं।  पहले चरण में कुल 14,845 मतदान केंद्र और 7,693 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3,571 संवेदन शील है।

UP Lok Sabha Election 2024: सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आयोग ने मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए 4 सामान्य पर्यवेक्षक, 5 पुलिस पर्यवेक्षक और 10 व्यय पर्यवेक्षक भी तैनात किये हैं। इसके अलावा 1,272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 1,861 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्धसैनिक बलों को दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)