ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश राजनीति

रिहा हुए बाहुबली धनंजय सिंह, जेल से बाहर ही अभय सिंह को लेकर कही ये बात

bahubali-dhananjay-singh

बरेलीः पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) आखिरकार बुधवार को बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। पिछले शनिवार को उन्हें जौनपुर जिला जेल से बरेली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसी दिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी उन्हें जमानत दे दी। उधर धनंजय सिंह के रिहा होते ही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। जैसे ही धनंजय सिंह सेंट्रल जेल के गेट से बाहर निकले तो अपने समर्थकों को देखकर काफी खुश दिखे। 

जेल से बाहर आते ही कहा-मुझ फर्जी फंसाया गया

जेल से बाहर आते ही धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ने कहा, ''मुझे एक फर्जी मामले में दोषी ठहराया गया था। 2020 में मेरे खिलाफ एक फर्जी मामला दायर किया गया था। माननीय उच्च न्यायालय ने मुझे जमानत दे दी है। मेरी पत्नी जौनपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं।'' बसपा। वह चुनाव लड़ रही है। मैं यहां से सीधे जौनपुर जाऊंगा और उसके लिए प्रचार करूंगा।''

धनंजय सिंह ने गोसाईंगंज सीट से विधायक अभय सिंह के आरोपों का भी जवाब दिया। कहा कि समय ही बताएगा कि सच्चाई क्या है। बस वक्त आने दो। फिलहाल हम बात करेंगे राजनीति की। आपराधिक विषयों का नहीं। उन्होंने कहा मैं यहां से जाऊंगा और अपनी पत्नी को जिताने के लिए प्रचार शुरू करूंगा। 'धनंजय ने इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा और सीधे कार में बैठकर जौनपुर के लिए निकल गए। 

ये भी पढ़ेंः- Delhi-NCR के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Dhananjay Singh के बाहर आते त्रिकोणिय हुआ मुकाबला

गौरतलब है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। उसी दिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत दे दी, लेकिन सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

उधर धनंजय सिंह के जेल से बाहर आने के बाद जौनपुर के राजनीतिक माहौल में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला लोकसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी ने कृपाशंकर को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा इंडिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है। जिसके बाद से यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)