ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश राजनीति Featured लोकसभा चुनाव 2024

UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में आज बढ़ेगा सियासी पारा, अमित शाह करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

Amit Shah

UP Lok Sabha Election 2024, नई दिल्लीः मई की शुरुआत में गर्मी की तपिश के साथ यूपी में सियासी पारा भी हाई हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज उत्तर प्रदेश धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे। इस आम चुनाव में पीएम मोदी के 400 के पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अमित शाह जोरदार प्रचार कर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

 भाजपा के एक्स हैंडल के मुताबिक पार्टी नेता अमित शाह का उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में चुनाव रैली करेंगे। शाह का दौरा बरेली से शुरू होगा। अमति शाह दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान में भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह बदायूं पहुंचेंगे। गृह मंत्री शाह यहां इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में दोपहर 2:15 बजे पार्टी की जनसभा में हिस्सा लेंगे। आज अपने उत्तर प्रदेश दौरे के अंत में वह सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4 बचे सीतापुर पहुंचे।

सीतापुर में करेंगे जनसभा

ऐसे में सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी तापमान बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह लहरपुर में पार्टी प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह आज शाम 4 बजे के बाद लहरपुर में पक्का तालाब मैदान पर पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी सभा में विपक्षियों पर सियासी तीर साधेंगे। बता दें कि सीतापुर में चौथे चरण में 13 मई को होगा। पार्टी की ओर से प्रचार के लिए किसी दिग्गज की ये पहली चुनावी सभा होगी। 

ये भी पढ़ेंः-भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज मप्र के चुनावी दौरे पर

देर रात तक तैयारियों में चुटा रहा प्रशासन

गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा में आज गुरुवार दोपहर एक बजे का आने का प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है। भारी संख्या में इलाके से लोगों से आने की अपील की जा रही है, परंतु जारी प्रोटोकॉल के अनुसार अमित शाह की आज की अंतिम सभा सीतापुर में है, इसलिए जनसभा में शाम 4:30 बजे के आसपास उनका आगमन होगा। पूरा प्रशाशनिक अमला बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक अंतिम रूप देने में जुटा रहा। पिछले कई दिनों से जिले के अफसरों का डेरा लहरपुर में लगा हुआ है

ऐतिहासिक होगी जनसभा

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि 88 हजार ऋषियों की पावन धरती पर गृहमंत्री का आगमन हो रहा है। राजा टोडरमल की इस नगरी में होने वाली इस जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने बताया कि लहरपुर में देश के गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस रैली में सीतापुर मुख्यालय, लहरपुर, सेउता, बिसवां और महमूदाबाद क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग गृहमंत्री को सुनने आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)