Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP by-election: CM योगी ने INDIA गठबंधन के लिए रचा चक्रव्यूह,...

UP by-election: CM योगी ने INDIA गठबंधन के लिए रचा चक्रव्यूह, पश्चिम यूपी में करेंगे धुंआधार प्रचार

UP by-election , लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi Adityanath) ने कमर कस ली है। सीएम योगी यूपी उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत पश्चिम से करने जा रहे हैं। सीएम योगी पहले दिन गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

UP by-election: सीएम आज इन जगहों पर करेंगे जनसभा

सीएम योगी पश्चिमी यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट के मोरना इंटर कॉलेज में पहली चुनावी जनसभा कर माहौल बनाएंगे। इसके बाद वह कुंदरकी और फिर गाजियाबाद में जनसभा करेंगे। वहीं, 9 नवंबर को करहल, सीसामऊ और खैर तथा 10 नवंबर को मझवां, कटेहरी और फूलपुर में मुख्यमंत्री की जनसभाएं प्रस्तावित हैं।

CM Yogi के साथ मैदान में उतरी 30 मंत्रियों की मौज

दरअसल मुख्यमंत्री ने विधानसभा उपचुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली है। उन्होंने सभी नौ विधानसभा सीटों गाजियाबाद, करहल, खैर, फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, सीसामऊ और मझवां तथा मीरापुर में बतौर प्रभारी मंत्री 30 मंत्रियों को तैनात किया है। सभी प्रभारी मंत्री संबंधित विधानसभा सीटों पर डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः- ‘AMU’ का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार, SC ने 4-3 के बहुमत से सुनाया फैसला

उपचुनाव वाली सीटों पर संगठन के पदाधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी सभी सीटों पर एक दौर के कार्यक्रम कर चुके हैं। वहीं 30 मंत्रियों और प्रदेश संगठन पदाधिकारियों की टीम भी मैदान में उतर चुकी है।

युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सीएम गरमा दिया माहौल

गौरतलब है कि यूपी उपचुनाव की घोषणा से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी नौ सीटों पर सभाएं कर चुके हैं और करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने रोजगार मेलों के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटकर माहौल भी गरमा दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें