प्रदेश मध्य प्रदेश राजनीति

उमा भारती ने कहा- सीएम पद छोड़ने के बाद हो गई थी मेरी घेराबंदी

uma-bhartis-big-statement-before-the-election-results   भोपालः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ ही समय बचा है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद कई बार मेरी घेराबंदी की गई थी। मुझे ऊंचे पद पर नहीं जाना चाहिए।' प्रदेश में बढ़ते अवैध खनन को लेकर उन्होंने कहा कि चाहे किसी की भी सरकार हो, खनन माफिया के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी मेरी पार्टी है, मोदी मेरे नेता हैं। मैं इस देश के लिए अपनी जान भी कुर्बान कर सकता हूं।' उमा भारती ने कहा कि हमारी सरकार तो बन रही है लेकिन कुछ चीजें गायब हैं। मैं चाहती हूं कि मेरी पार्टी सरकार में रहे। उन्होंने कहा कि मैं जो हूं उसे बनाने में किसी की नहीं बल्कि परिस्थितियों की भूमिका है। चुनाव से पहले मेरी जेपी नड्डा से मुलाकात हुई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव खत्म होने के बाद मुझे संगठन में जिम्मेदारी दीजिए। मुझे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना है। संगठन मुझे कोई भी जिम्मेदारी दे लेकिन मैं अपने मुद्दे नहीं छोड़ूंगी। ये तीन चीजें मेरे लिए पक्की हैं- गाय, शराब और खनन के प्रति मेरा अभियान जारी रहेगा। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा- क्या सरकार माफिया के सामने बेबस है? खनन जारी रहा और सरकार इसे रोक नहीं सकी। यह आश्चर्यजनक है।

मेरी पोजीशन और योगदान मेल खाना चाहिए

उमा भारती ने कहा कि अगर सरकार बनी तो वह व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से कहेंगी कि ऐसा करो। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुलकर बोलूंगी। मेरी स्थिति और योगदान के बीच मेल होना चाहिए।' अगर मैं अपने पद पर रहकर योगदान नहीं दे सकती तो मेरे पद का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि अटल जी और आडवाणी जी के बाद अगर किसी को पार्टी के लिए मैदान में उतारा गया है तो वह मैं हूं। एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी जी को कभी कोई परेशानी नहीं होगी, जब भी होगी मैं सबसे पहले खतरा मोल लूंगी। यह भी पढ़ेंः-मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया ‘हथौड़ा गैंग’ का बदमाश मनीष, पैर में लगी गोली

मुझे लट्ठ लेकर खड़ा होना पड़ेगा

इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह खनन माफिया के खिलाफ लट्ठ लेकर उतरेंगी। यह अभियान अवैध खनन को रोकने के लिए होगा। मेरी पार्टी की सरकार बनेगी, या किसी की भी सरकार बनेगी, लेकिन मेरा अभियान शुरू होगा। उमा भारती ने कहा कि शासन, प्रशासन और सत्ता सभी विनम्र हो गए हैं। अब क्या मुझे लाठी लेकर खड़ा होना पड़ेगा? खनन माफिया, शराब माफिया और बिजली माफिया के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए अदम्य साहस की जरूरत है और मोदी यह सब कर सकते हैं। मोदी को लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहना चाहिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)