Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमAlcohol smuggling : किराने के सामान की आड़ कर रहे थे शराब...

Alcohol smuggling : किराने के सामान की आड़ कर रहे थे शराब तस्करी, 10 लाख की शराब के साथ दो गिरफ्तार

डूंगरपुरः जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी कर एक कंटेनर ट्रक में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 175 कार्टन जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर किराना सामान की आड़ में कंटेनर ट्रक में शराब भरकर गुजरात ले जा रहे थे।

Alcohol smuggling : 10 लाख बताई जा रही जब्त शराब की कीमत

जब्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। जिला मुख्यालय पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बिछीवाड़ा पुलिस द्वारा रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर की ओर से आ रहे एक हरियाणा पासिंग बंद बॉडी कंटेनर ट्रक को हाथ का इशारा देकर रुकवाया।

पुछताछ में नहीं दिखा सके डॉक्यूमेंट

ट्रक के अंदर दो व्यक्ति बैठे थे, जिनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम असमील उर्फ ​​राहुल पुत्र इस्माइल खान व दर्शन पुत्र दौलतराम मेघवाल निवासी फिरोजपुर झिरखा जिला नूंह हरियाणा बताया। कंटेनर ट्रक में क्या भरा है पूछने पर बताया कि इसमें किराना सामान भरा है। लेकिन मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस ने कंटेनर को खोलकर चेक किया। अंदर हरियाणा निर्मित शराब के विभिन्न ब्रांड के कार्टन मिले। पुलिस ने चालक व कंडक्टर से शराब परिवहन से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।

यह भी पढ़ेंः-Namo Laxmi Yojana: 10 लाख छात्राओं को मिली सहायता, जानिए क्या है सरकार का विजन

पुलिस ने सभी शराब के कार्टन जब्त कर उन्हें नीचे उतारकर गिनती की। कुल 175 कार्टन अवैध शराब से भरे हुए मिले। पुलिस ने जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी है। इस मामले में पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन कंटेनर ट्रक को जब्त कर चालक असमील उर्फ ​​राहुल खान व कंडक्टर दर्शन मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें