Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डKaithal Road Accident : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े...

Kaithal Road Accident : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े युवक को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Kaithal Road Accident : बाइक पर सवार होकर घर जा रहे एक युवक को बीती रात ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

युवक के ऊपर से गुजरा ट्रक का टायर  

मृतक की पहचान खेड़ी रायवाली निवासी राहुल (26) के रूप में हुई है। वह प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। आठ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। राहुल की पत्नी गर्भवती है और इसी माह उसकी डिलीवरी है। राहुल की एक बड़ी बहन भी है, जो शादीशुदा है। राहुल के पिता सतीश कुमार ने बताया कि, वह ट्रक ड्राइवर है। रात को टोल पर राहुल उसे खाना देने के लिए आया था। इसके बाद वह चला गया गांव बरोट और बंदराना के बीच सरकारी स्कूल के पास रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। राहुल उस समय किसी से फोन पर बात कर रहा था उसी वक्त ट्रैक्टर का टायर उसके चेहरे पर गुजर गया।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक के बीच श्वेता नंदा ने किया ये शानदार काम

Kaithal Road Accident  : CCTV की मदद से जांच में जुटी पुलिस  

उन्होंने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। बेटे की बाइक के तुरंत बाद वहां से ट्रैक्टर गुजरा है। इसके बाद कोई वाहन नहीं गया। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को पहचान कर इसकी शिकायत पुलिस को दी है। वहीं शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें