IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में दूसरे दिन नीलामी पूरी होने के साथ ही दो दिवसीय मेगा नीलामी पूरी हो गई। दूसरे दिन कुल 110 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा। इस दौरान कुछ युवा खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई, जबकि कुछ नामी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। दो दिवसीय इस नीलामी में जहां पहले दिन टीमों ने 467.95 करोड़ खर्च कर 72 खिलाड़ियों को खरीदा था, वहीं दूसरे दिन फ्रेंचाइजी मालिकों ने 110 खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल करने के लिए 171.2 करोड़ रुपये खर्च किए।
इस तरह कुल 182 खिलाड़ी बिके, जिन पर 639.15 करोड़ खर्च हुए। इसमें 62 विदेशी खिलाड़ी हैं और 8 बार आरटीएम (राइट टू मैच) प्रक्रिया का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया। इस दौरान बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी रहे, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।
IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी की बिक्री के बीच कुछ चौंकाने वाले मामले भी सामने आए। इसमें IPL की पहचान बन चुके खिलाड़ियों के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। इनमें डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और डेरिल मिशेल प्रमुख रहे। भारत के अलावा अन्य देशों के दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बोली लगी। श्रीलंका के ईशान मलिंगा और न्यूजीलैंड के बेवन जॉन-जैकब दो ही ऐसे अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी रहे, जिन्हें फ्रेंचाइजी टीम ने शामिल किया।
IPL Auction: दो दिन की जद्दोजहद के बाद टीमों की स्थिति-
Chennai Super Kings: 25 खिलाड़ियों के दल में 7 विदेशी खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज– रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, डेवन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ।
ऑलराउंडर– आर. अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुलल कम्बोज, दीपक हुड्डा, जैमी ओवर्टन, रामकृष्णा घोष, शिवन दूबे और रविंद्र जडेजा।
गेंदबाज– खलील अहमद, नाथन एलिस, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीट सिंह, कमलेश नागरकोटी और श्रेयश गोपाल।
Delhi Capitals: 23 खिलाड़ियों के दल में 7 विदेशी खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज– केएल राहुल, डोनेवन फरेरा,हैरी ब्रूक, जैक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिज्वी, फाफ डुप्लेसीस, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर– करुण नायर, मनवंथ कुमार, त्रिपूर्ण विजय, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, माधव तिवारी और अक्षर पटेल।
गेंदबाज– मिशेल स्टार्क, दुष्मंथ चमीरा, टी. नटराज, मोहित शर्मा, मुकेश शर्मा और कुलदीप यादव।
Gujarat Titans: 25 खिलाड़ियों के दल में 7 विदेशी खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज– शुभमन गिल, अनुज रावत, जॉस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफन रदरफोर्ड और ग्लेन फिलिप।
ऑलराउंडर– निशांत सिंधु, बी. साई सुदर्शन, महिपाल लॉर्मर, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोट्जे, मो. अरशद खान, करीम जनत और शाहरूख खान।
गेंदबाज– कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, कुलवंत खजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथर, गुरनूर सिंह बरार, साई किशोर, राहुल तेवतिया और राशिद खान।
Kolkata Knight Riders: 21 खिलाड़ियों के दल में 8 विदेशी खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज– रिंकू सिंह, लवनीथ सिसोदिया, क्विंटन डी-कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगक्रीश रघुवंशी, रोवमन पावेल, मनीष पांडेय और अजिंक्य रहाणे।
ऑलराउंडर– वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह और आंद्रे रसल।
गेंदबाज– एनरिक नोर्किया, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, स्पेंसर जॉनसन, उमरान मलिक, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती।
Lucknow Supergiants: 24 खिलाड़ियों के दल में 6 विदेशी खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज– ऋषभ पंत, मैथ्यू ब्रेज्के, डेविड मिलर, एडन मार्करम, अब्दुल समद, आर्यन जुयल, हिम्मत सिंह और निकोलस पूरन।
ऑलराउंडर– मिचेल मार्श, दिग्वेश सिंह, युवराज चौधरी, अर्शिन कुलकर्णी और आयुष बडोनी।
गेंदबाज– आवेश खान, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, मयंक यादव, मोहसिन खान और रवि विश्नोई।
Mumbai Indians: 23 खिलाड़ियों के दल में 8 विदेशी खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज– रोहित शर्मा, श्रीजीत कृष्णन, सूर्यकुमार यादव, रोविन मिंज, रयान रिकंल्टन, विल जैक्स और तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर– नमन धीर, विग्नेश पुथुर, कर्ण शर्मा, मिशेल सैंटनर, राजअंगद बावा, अर्जुन तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज– ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉपली, वेंकट सत्यनारायण, दीपक चहर, अल्लाह गजनफर, अश्वनी कुमार, लिजाड विलियम्स और जसप्रीत बुमराह।
Punjab Kings: 25 खिलाड़ियों के दल में 8 विदेशी खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज– श्रेयश अय्यर, हरनूर पन्नू, विष्णु विनोद, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, पाइला अविनाश, जोश इंग्लिश, और सूर्यांश सेधे।
ऑलराउंडर– मार्कस स्टॉयनिस, प्रियंशा आर्या, ग्लेन मैक्सवेल, नेहर वढेरा, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजाई, एरन हार्डी और मुशीर खान।
गेंदबाज– अर्शदीप सिहं, व्याशक विजय कुमार, यजुवेंद्र चलह, कुलदीप सेन, लोकी फरगुसन, हरप्रीत बरार और यश ठाकुर.
Rajasthan Royals: 20 खिलाड़ियों के दल में 6 विदेशी खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज– संजू सैमसन, शुभम दुबे, नितिश राणा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमेयर, वैभव सूर्यवर्शी और कुनाल राठौड़।
ऑलराउंडर– जोफ्रा आर्चर, वनिंदु हसरंगा और युद्धवीर सिंह।
गेंदबाज– महीश तिक्ष्णा, क्वेना एमपाका, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुशार देशपांडेय, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा।
Royal Challengers Bangalore: 22 खिलाड़ियों के दल में 8 विदेशी खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज– रजत पाटिदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिकल, लियम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, टिम डेविड, और स्वास्तिक चिकारा।
ऑलराउंडर– क्रुणाल पांड्या, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे और मोहित राठी।
गेंदबाज– जोश हैजलवुड, लुंगी एनगिदी, रसिक धर, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, अभिनंदन सिंह और यश दयाल।
Sunrisers Hyderabad: 20 खिलाड़ियों के दल में 7 विदेशी खिलाड़ी हैं।
बल्लेबाज– ईशान किशन, हेनरीक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, और ट्रेविस हेड।
ऑलराउंडर– अथर्व तायडे, , कमिंडु मेंडिस, अभिनव मनोहर, ब्राइडन कार्स अभिषेक शर्मा और नितिश कुमार रेड्डी।
गेंदबाज– मो. शमी, जेशान अंसारी, जयदेश उनादकट, हर्षल पटेल, राहुल चहर, एडम जम्पा, सिमरनजीत सिंह, इशान मलिंगा और पैट कमिंस।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)