Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeविशेष दुर्घटना का ’अलार्म’ बजा रहे खुले में रखे ट्रांसफार्मर

 दुर्घटना का ’अलार्म’ बजा रहे खुले में रखे ट्रांसफार्मर

आईपीके, लखनऊः राजधानी के मुख्य सड़कों, पार्कों व चैराहों पर लगे ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहे हैं। विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते खुले में रखे गए ट्रांसफार्मर आम राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। कई बार हुई आगजनी की घटनाओं के बाद भी जिम्मेदारों की नींद खुलने का नाम नही ले रही है।

दरअसल, बिजली विभाग द्वारा राजधानी में जगह-जगह विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाए गए हैं, लेकिन इनकी पर्याप्त देखभाल नही की जा रही है। विभाग द्वारा कुछ स्थानों पर ट्रांसफार्मर की सुरक्षा हेतु लोहे की जालियां लगवाई गई थी, जिनमें से अधिकतर जर्जर हो चुकी है। तमाम स्थानों पर तो चोरों ने जाली काटकर गायब कर दिया है, जिससे ट्रांसफार्मर खुले में ही पड़े हुए हैं। बिना सुरक्षा जाली, टूटे दरवाजे और बेतरतीब तरीके से रखे गए ट्रांसफार्मर किसी बडी घटना को खुलेआम निमंत्रण दे रहे हैं। इन ट्रांसफार्मर में विद्युत लोड अधिक होने से आए दिन इनमें स्पार्क हुआ करता है और आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कई बार शिकायत करने पर भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों के कान में जूं नही रेंग रहा है। ऐसे ट्रांसफार्मर जो खुले में सडक के किनारे या पार्क में लगाए गए हैं, उनसे सबसे ज्यादा खतरा है। खुले में रखे ये ट्रांसफार्मर मवेशी, छोटे बच्चों के लिए खतरा बना रहते है। पार्कों में तो जाली टूटने की वजह से अक्सर बच्चे ट्रांसफार्मर के नजदीक पहुंच जाते हैं।

यहां बड़ी घटना को निमंत्रण दे रहे ट्रांसफार्मर

शहर के तमाम इलाकों में रखे गए ट्रांसफार्मर समुचित देखभाल के अभाव में दुर्घटना के कारण बन रहे हैं। इंडिया पब्लिक खबर की टीम ने जगह-जगह बेतरतीब ढंग से लगाए गए ट्रांसफार्मरों व सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया तो विभाग की पोल खुल गई। शहर के रिवरबैंक काॅलोनी में सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर में गेट तो लगा हुआ है, लेकिन यह गेट सुरक्षा देने में नाकाम हैं। क्योंकि यहां का गेट खुला हुआ है और मवेशी या छोटे बच्चे इस गेट को आसानी से पार कर सकते हैं। नबीबुल्लाह रोड पर अशोक कुमार गुप्ता के घर के सामने लगे डीपी की जाली टूटी हूई है और खुले हुए तार किसी बडी घटना के घटने का इंतजार कर रहे हैं। उदयगंज प्राथमिक विद्यालय से लगे हुए ट्रांसफार्मर में गेट तो लगा हुआ है, लेकिन गेट पर ताला नहंी लगा है जिसे खोलकर केाई भी अंदर जा सकता है। लालबाग में दस्तरख्वान के सामने लगे ट्रांसफार्मर करे घेरने वाली जाली टूटी हुई है।

यह भी पढ़ेंः फिल्म ‘लव-रंजन’ में रणवीर के माता-पिता की भूमिका में दिखेंगे बोनी कपूर-डिंपल कपाड़िया

ताडीखाना क्रासिंग के पास सेंट्रल नर्सिंग होम के सामने रखे ट्रांसफार्मर का गेट टूटा हुआ हैै। रिंग रोड खुर्रमनगर चैराहे के पास खुले में रखा ट्रांसफार्मर खतरे की घंटी बजा रहा है। सेक्टर सी जानकीपुरम पार्क के अंदर रखे ट्रांसफार्मर की जाली टूटी हुई है। इस पार्क में बच्चे खेलते हैं और जाली के अंदर बाल जाने पर वे इसी टूटी हुई जाली का प्रयोग कर जान पर खेलकर बाॅल लेकर आते है। नाका में सड़क के किनारे रखा खुले में ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहा है। बशीरगंज में रोड पर रखे ट्रांसफार्मर की जाली टूटी हुई हैं और बच्चों मवेशियांे के लिए यह एक खतरनाक जगह है। बशीरगंज तिराहे के पास रखा ट्रांसफार्मर किसी बडी घटना के इंतजार में है। पांडेयगंज चैकी के पास ट्रांसफार्मर की जाली दुकानदारों के काम आ रही है। इस ट्रांसफार्मर के अगल बगल कई दुकानदारों ने अपना ठिकाना बना रखा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें