जगदलपुर: जगदलपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बस्तनार घाट इलाके में तेज रफ्तार स्कार्पियो टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि स्कार्पियो में सवार तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। इनमें घायल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे मेडिकल काॅलेज डिमरापाल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को बीजापुर से सात लोग एक शादी में शामिल होने के लिए स्कार्पियो से जगदलपुर जा रहे थे। सुबह 11 बजे बस्तानार ब्लाॅक के किलेपाल नंबर 3 में अचानक टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया। टायर फटने से स्कार्पियो दो से तीन पलटी खाकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। स्कार्पियो में सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें..Khargone Accident: खरगोन बस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 22 पहुंचा, पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरी थी बस
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में निकिता कावड़े (19), नीला दुर्गम (53), गुरुअम्मा झाड़ी (55) की मौत हो गई, जबकि धीरज दुर्गम (27), विराज दुर्गम (19), संदीप दुर्गम (55) व प्रिया दुर्गम (22) घायल हो गए। वाहन चालक धीरज की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल काॅलेज डिमरापाल रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों की हालत सामान्य बतायी जा रही है
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)