दंतेवाड़ा: जिले के थाना फरसपाल अंर्तगत ढोलकाल और पेदापाल के पहाड़ियों में डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए निकली हुई थी। सर्चिंग से वापस लौटने के दौरान गुरुवार देर शाम करीब 6:30 बजे नक्सलियों के साथ हुइ मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों बिडज़ू ककेम, जग्गू ककेम और अजय ओयामी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद जवानों ने तीनों ही नक्सलियों के शव बरामद कर लिया है। साथ ही मौके से तीन बंदूक, पांच पिट्ठू तीन किलो वजनी आईईडी बम और नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारे गये नक्सलियों में बिरजू काकेम पिता नंगे काकेम निवासी बेचापाल, मिलिशिया प्लाटून कमांडर का लाख का इनामी, जग्गू काकेम पिता सुक्कू, निवासी तमोड़ी बेचपाल आरपीसी उपाध्यक्ष एक लाख का इनामी एवं अजय ओयमी पिता रामनाथ निवासी नीलावाया, मिलिशिया प्लाटून सदस्य के रूप में इनकी पहचान की गई है।
यह भी पढ़ें- राजधानी लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर गांधी प्रतिमा के समक्ष दिया मौन धरना
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को डीआरजी की टीम सर्चिंग में निकली हुई थी, नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये तीनों ही नक्सली काफी लंबे समय से भैरमगढ़ एरिया में सक्रिय थे, कई बड़ी वारदातों में शामिल थे। तीनों नक्सलियों में से दो नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।