प्रदेश Featured महाराष्ट्र

Mumbai: ईडी के नाम पर रंगदारी मांगने वाले शातिर गिरफ्तार, मशीन गन समेत कई हथियार बरामद

मुंबई (Mumbai): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के नाम पर रंगदारी मांगने वाले आधा दर्जन लोगों को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक एमपी-5 सब मशीन गन के साथ दो अन्य बंदूकें और 150 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने महादेव ऐप मामले से जुड़ी ईडी में दर्ज 200 से ज्यादा फाइलें, फाइलें और दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। रंगदारी मामले में गिरफ्तार हिरेन भगत समेत छह आरोपियों से मुंबई पुलिस की टीम गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, ईडी के नाम पर एक बिल्डर से 164 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले को लेकर बिल्डर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही थी। इसके बाद दया नायक की टीम ने ईडी के नाम पर धमकी मामले में हिरेन भगत समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी पढ़ें..Ranchi: प्रेमी ने की थी युवती की हत्या, शादी तय हो जाने से था नाराज

पुलिस को मिले ईडी के दस्तावेज

पुलिस टीम ने एक एमपी-5 सब मशीन गन के साथ दो अन्य बंदूकें और 150 जिंदा कारतूस, 13.6 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा, मोबाइल फोन, 5.1 करोड़ रुपये के आभूषण, दुबई संपत्ति के दस्तावेज और महंगी घड़ियां जब्त की हैं। इसके अलावा ईडी के अलग-अलग मामलों के दस्तावेज, चार्जशीट, डिस्चार्ज एप्लीकेशन और क्लोजर रिपोर्ट भी क्राइम ब्रांच के हाथ लगी हैं। हिरेन भगत की गिरफ्तारी के बाद यह बात भी सामने आई है कि इस मामले में तीन और कारोबारी शामिल हैं। इस मामले में ईडी के किसी अधिकारी के शामिल होने की आशंका है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)