नई दिल्लीः हर माह पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से नये महीने की शुरूआत होती है। आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है और सोमवार (20 दिसंबर) को पौष माह प्रांरभ हो रहा है। पौष माह का समापन 17 जनवरी को होगा और उसके अगले दिन से माघ माह की शुरूआत होगी। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक पौष माह बहुत पुण्यदायी माह होता है। यह माह भगवान सूर्य और श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है। पौष माह में भी कई व्रत और त्यौहार मनाये जाते हैं। पौष माह के सभी व्रत और त्यौहार की तिथि इस प्रकार हैं-
21 दिसंबर-साल का सबसे छोटा दिन होगा।
22 दिसंबर-अखुरथ संकष्टी चतुर्थी।
25 दिसंबर-क्रिसमस डे, इस दिन को बड़ा दिन भी कहा जाता है।
26 दिसंबर- भानु सप्तमी और कालाष्टमी।
27 दिसंबर-मंडल पूजा।
30 दिसंबर- सफला एकादशी।
31 दिसंबर- प्रदोष व्रत।
1 जनवरी-नववर्ष प्रांरभ और मासिक शिवरात्रि।
2 जनवरी- हनुमान जयंती और दर्श अमावस्या।
4 जनवरी-चंद्र दर्शन पर्व।
6 जनवरी-विनायक चतुर्थी।
7 जनवरी-स्कंन्द षष्ठी।
9 जनवरी-शुक्ल पक्ष की भानु सप्तमी और गुरू गोविंद सिंह जयंती।
यह भी पढ़ें-रिटायर्ड सैनिक ने बीमार बहन के लिए लगाई थी गुहार, PM मोदी ने फोन कर दिया मदद का भरोसा
10 जनवरी-शाकंभरी उत्सव और मासिक दुर्गाष्टमी।
12 जनवरी- मासिक कार्तिगाई और स्वामी विवेकानंद जयंती।
13 जनवरी-बैकुंठ एकादशी या पौष पुत्रदा एकादशी और लोहड़ी।
14 जनवरी-मकर संक्रांति और रोहिणी व्रत।
15 जनवरी-शनि त्रयोदशी, बिहू और प्रदोष व्रत।
17 जनवरी-पौष पूर्णिमा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)