पुंछः जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं। मारे गए आतंकी की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा है।
ये भी पढ़ें..‘ब्रह्मास्त्र’ के मोशन पोस्टर से पहले अमिताभ बच्चन ने दिखाई रणबीर कपूर के किरदार की झलक
सुरनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे बेहरामगला इलाके के जंगलों में स्थानीय लोगों ने सोमवार शाम को कुछ संदिग्ध हथियारों से लैस दो से तीन लोगों को देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया जबकि इस दौरान बाकी आतंकी मौके से भाग गए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने काफी देर तक आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया लेकिन जब इस बात की पुष्टि हो गई कि आसपास कोई दूसरा आतंकी मौजूद नहीं है तो सुरक्षाबलों ने इस अभियान को समाप्त कर दिया। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी के शव के साथ एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन तथा पाउच व अन्य सामग्री बरामद की है। फिलहाल सेना व पुलिस का एक खोजी दस्ता आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान जारी रखे हुए है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)