सिडनीः टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड नेपाकिस्तान के सामने 4 विकेट खोकर 152 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार पारी के दम पर 19.1 ओवर 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। आसान जीत के साथ टीम ने तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंच गया है। इस आसान जीत के साथ पाकिस्तान ने तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें..भारत के 19 विश्वविद्यालय ‘क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ की टॉप 200 की लिस्ट में शामिल
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन को पवेलियन भेज दिया।
न्यूजीलैंड 8 ओवर में 49 रन पर अपने 3 विकेट खो चुकी थी । यहां से केन विलियमसन और डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड की पारी को पटरी पर लेकर आई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंद पर 68 रनों की साझेदारी की। कप्तान 42 गेंद पर 46 रन बनाकर वापस लौटे इसके बाद मिचेल ने 35 गेंद पर 53 रन की पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। आखिर में आकर जिमी नीशम ने 12 गेंद पर 16 रन की पारी खेली और पाकिस्तान को 153 रनों का लक्ष्य दिया।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी को दो और मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला। 153 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार पारी के दम पर 19.1 ओवर 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ टीम ने तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)