खेल Featured

T20 WC : श्रीलंका ने आयरलैंड को नौ विकेट से धोया, सुपर 12 में जीत के साथ की शुरुआत

shrilanka

होबार्टः गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन और ओपनर कुशल मेंडिस की नाबाद 68 रन की जबरदस्त पारी के दम पर श्रीलंका ने आयरलैंड को टी 20 विश्व कप के सुपर-12 मैच में रविवार को 30 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने आयरलैंड को ग्रुप एक मैच में 20 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 15 ओवर में एक विकेट पर 133 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें..Diwali 2022: दीपावली के दिन इस शुभ मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी की पूजा, होगी सुख-समृद्धि की वर्षा

एशिया कप की चैंपियन टीम ने पूरे 5 ओवर शेष रहते अपने सुपर 12 अभियान की शुरूआत की। गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बीच नई सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर मजबूत नींव रखी और फिर चरिथ असलंका ने भी पुराने फॉर्म में लौटने की झलकियां दिखाई। कुसल मेंडिस तो पिछले मैच से ही सेट होकर आए थे और आज भी नाबाद रहकर पवेलियन लौटे। प्लस 2.467 के बड़े नेट रन रेट के साथ श्रीलंका ग्रुप 1 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जा पहुंची है। प्लेयर ऑफ द मैच बने मेंडिस ने 43 गेंदों पर नाबाद 68 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए जबकि चरिथ असलंका ने 22 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये। धनंजय डिसिल्वा ने 25 गेंदों पर 31 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने जीत के बाद कहा, "मैं बहुत खुश हूं। बतौर टीम हम ऐसा ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हमें पता था कि इस मैच में स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे। मुझे लगा था कि आयरलैंड के विरुद्ध स्पिनरों को अंत तक रोककर रखना सही रणनीति थी। कुसल मेंडिस पिछले वर्ष में निरंतर रहे हैं और वह हमेशा टीम के हित को ध्यान में रखते हुए खेलते हैं। हमारे पास उनकी निरंतरता की सुविधा है। हमें डेथ गेंदबाजी और बल्ले के साथ शुरूआत पर ध्यान देना होगा। आज हमने अच्छी शुरूआत की। मैं हमें समर्थन देने वाले सभी दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

कुसल मेंडिस ने कहा,'' मैं आनंद ले रहा हूं। आज गेंदबाजों ने अच्छा काम किया जिससे मुझे अपना खेल खेलने की आजादी मिली। टीम ने मुझे कहा कि पहले छह ओवर खेलो और फिर 10 ओवर तक खेलते रहो। मैंने अपना स्वाभाविक खेल खेला। मुझे पता था कि मैं बाउंड्री लगा सकता हूं। हम 17 ओवर के पहले जीतना चाहते थे। मैं दबाव महसूस कर रहा था लेकिन चरिथ ने मुझे दबाव नहीं लेने को कहा।" मेंडिस ने अपनी मातृभाषा में श्रीलंकाई समर्थकों का आभार व्यक्त किया।

इससे पहले आयरलैंड की पारी में हैरी टेक्टर ने 42 गेंदों में 45 रन और पॉल स्टलिर्ंग ने 25 गेंदों में 34 रन बनाये। कोरोना पॉजि़टिव पाए जाने के बावजूद आयरलैंड के ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल ने इस सुपर 12 मैच में हिस्सा लिया। कर्टिस कैम्फर के आउट होने के बाद 11वें ओवर में डॉकरेल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। महीश थीक्षना की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने 16 गेंदों पर 14 रन बनाए।

श्रीलंका की तरफ से महीश थीक्षना ने 19 रन पर दो विकेट और वनिंदू हसरंगा ने 25 रन पर दो विकेट लेकर आयरलैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगा दिया। श्रीलंका के बाकी चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। आयरलैंड की टीम 128 रनों के मामूली स्कोर तक ही पहुंच सकी जो श्रीलंका के खिलाफ पर्याप्त नहीं था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)0