Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशSurat Diamond Exchange: विश्व की सबसे बड़ी बिल्डिंग बनी सूरत का डायमंड...

Surat Diamond Exchange: विश्व की सबसे बड़ी बिल्डिंग बनी सूरत का डायमंड बुर्स, पेंटागन को छोड़ा पीछे, जानें खासियत

Surat Diamond Exchange

Surat Diamond Exchange: दुनिया में सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग अभी तक अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय भवन पेंटागन के नाम रहा था, लेकिन अब ये भारत के नाम होने वाला है, दरअसल सूरत में बने सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज ने अमेरिका के पेंटागन को पीछे छोड़ दिया है। अब ये विश्व की सबसे बड़ी बिल्डिंग बन गई है। इसे बनने में 4 साल का समय लगा है। इस बिल्डिंग का आधिकारिक रूप से उद्घाटन इसी साल नवंबर में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा जाएगा।

बिल्डिंग की खासियत

सूत्रों की माने तो आगामी नवंबर माह में पीएम नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। ये एक 15 मंजिला इमारत है, जो 35 एकड़ में फैली हुई है। ये पूरा ऑफिस लगभग नौ आयताकार बिल्डिंग्स में फैला है। इस पूरी बिल्डिंग में 7.1 मिलियन वर्ग फुट से ज्यादा का फ्लोर स्‍पेस शामिल है। यह सभी सेंट्रल स्पाइन के जरिए एक दूसरे से जुड़े हैं। इस बिल्डिंग में कुल मिलाकर 131 एलिवेटर्स हैं। कॉम्प्लेक्स में रीक्रिएशन जोन और पार्किंग एरिया 20 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें..जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर के इस्तेमाल से हुआ कैंसर, कोर्ट ने लगाया 154 करोड़ रुपये का जुर्माना

इसके अलावा डायमंड बोर्स 4000 सीसीटीवी कैमरे से चाक-चौबंद रहेगा। सभी टावर में फायर सेफ्टी और सेंसर लगे हैं। यहां कुल ऑफिसों की संख्या 4200 है। इस बिल्डिंग को एक भारतीय आर्किटेक्चर फर्म मॉर्फोजेनेसिस द्वारा डिजाइन किया गया है। इस इमारत को बनाने में पूरे 4 साल का समय लगा है और इस बिल्डिंग को बनाने करीब कुल 32 अरब रुपये की लागत आई है। जबकि पेंटागन 65 लाख स्क्वायर फीट में बना है। यह भवन पांच मंजिला है जिसमें करीब 27 हजार सैन्य व गैर सैन्य कर्मी कार्य करते हैं। पेंटागन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय है और वर्जीनिया प्रांत में स्थित है।

Surat Diamond Exchange  की पीएम मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग सूरत डायमंड बर्से (Surat Diamond Exchange) की तारीफ की है। अपने ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा: “सूरत डायमंड एक्सचेंज सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को प्रदर्शित करता है। यह भारत की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है। यह व्यापार, नवाचार और सहयोग के केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता है सूरत शहर

गौरतलब है कि गुजरात का सूरत शहर डायमंड सिटी और टेक्सटाइल सिटी के रूप में जाना जाता है। यहां विश्व के 90 प्रतिशत हीरे तराशने का काम किया जाता है। स्मार्ट सिटी सूरत की उपलब्धियों में एक और नायाब हीरा जुड़ने वाला है। हीरे की शक्ल जैसा सूरत डायमंड बुर्स सूरत शहर की वैश्विक छवि में चार चांद लगाएगा। यह विश्व की सबसे बड़े ऑफिस स्पेस के रूप में भी अपना नाम दर्ज कराएगा। यह पेंटागन को भी पीछे छोड़ देगा। यह डायमंड बुर्स बिल्डिंग डायमंड कटर, पॉलिशर्स और ट्रेडर्स समेत 65 हजार से अधिक प्रोफेशनल्स के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन बनेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें