मुंबईः हर तरफ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की चर्चा हो रही है। इस बार कैमरे का फोकस इस पार्टी में आए सलमान खान और शाहरुख खान पर ज्यादा था। हर साल की तरह बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी अच्छे दोस्त हैं। कुछ साल पहले सलमान खान और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बीच हुई लड़ाई के बारे में हम सभी जानते हैं। कहा जाता है कि बाबा सिद्दीकी ने ही उनके बीच के विवाद को पहल कर सुलझाया था।
View this post on Instagram
पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान और शाहरुख समेत तमाम सितारों का वीडियो शेयर किया है। इफ्तार पार्टी का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इफ्तार पार्टी में शायद ही कोई स्टार ऐसा हो, जो स्पॉट न हुआ हो। एक वीडियो में सलमान खान और शाहरुख खान दोनों एक साथ दिखाई दे रहे है। उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। इसके बाद शाहरुख और सलमान एक-दूसरे को कैमरे के सामने ही गले लगते हैं।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, सलमान दोस्त शाहरुख को कार तक ड्रॉप करते हैं। शाहरुख उनका गाल चूमते हैं और फिर वह अपनी ब्रैंड न्यू कार में बैठकर चले जाते हैं।
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है कि इस पार्टी में सलमान के डैशिंग लुक ने सबका ध्यान खींचा। भाईजान ब्लैक पठानी सूट में स्वैग करते नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म की हीरोइन पूजा हेगड़े भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बाबा सिद्दीकी ने हर साल की तरह इस साल भी अपने बेटे के साथ ग्रैंड इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। समारोह मुंबई के ताज लैंड्स में आयोजित किया गया था।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट सना के साथ पति अनस के व्यवहार पर भड़के यूजर्स,…
स्टार्स की एंट्री के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
सलमान खान और शाहरुख के अलावा शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, सुभाष घई, चंकी पांडे, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, एमसी स्टेन, पलक तिवारी, इमरान हाशमी, प्रीति जिंटा, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और भारती सिंह समेत कई और सेलेब्रिटी पहुंचे थे। ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहने वाली सना खान भी अपने पति मुफ्ती अनस के साथ पार्टी में शामिल हुईं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)