कानपुरः जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत विकास नगर में सपा के पूर्व एमएलसी दिलीप यादव के भतीजे ने शुक्रवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिसके चलते आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज मो. अकमल खान ने बताया कि नवाबगंज के विकास नगर निवासी अभय यादव (20) ने घर में मौजूद लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे। खून से लथपथ अभय को परिजन अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में चिकित्सकों ने अभय को मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की खबर मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि वह सुबह से घर पर ही था और उसने अपने सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें..MP: अब तक के सबसे ज्यादा खनिज ब्लॉकों की नीलामी का…
पुलिस के मुताबिक लाइसेंसी रिवॉल्वर अभय के भाई शिवम यादव की है। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि साल 2015 में अभय के पिता सुभाष यादव ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)