खेल

स्पेन ने रोका इटली का विजय रथ, नेशन्स लीग के फाइनल में बनाई जगह

Spain end Italy's unbeaten run, reach Nations League final.

नई दिल्लीः पूर्व विश्व चैंपियन स्पेन ने इटली को उनके घर में 2-1 से हराकर यूएफा नेशन्स लीग के फाइनल में जगह बना ली है। इटली लगातार 37 मुकाबलों से अविजित रही थी लेकिन स्पेन ने उसका विजय रथ थाम दिया। इससे पहले, स्पेन की ओर से फेरान टोम्स ने 17वें मिनट में गोल कर स्पेन को शुरूआती बढ़त दिलाई। इस बीच, स्पेन की ओर से टोम्स ने दूसरा हॉफ खत्म होने से कुछ समय पहले एक और गोल दाग कर स्पेन की बढ़त को 2-0 किया।

ये भी पढ़ें..दंपत्ति को प्रताड़ित करने के आरोप में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

हालांकि, पहला हॉफ खत्म होने से कुछ देर पहले इटली के कप्तान लिओनाडरे बोनुची को रेड कार्ड दिखाया गया। दूसरे हॉफ में इटली 10 खिलाड़ियों के साथ उतरी। इटली ने बराबरी की पूरी कोशिश की और उसे लोरेंजो पेलेगरिनी ने 83वें मिनट में गोल कर सफलता दिलाई। हालांकि, निर्धारित समय तक इटली स्पेन के गोल की बराबरी नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि स्पेन अब 10 अक्टूबर को तुरिन में होने वाले नेशन्स लीग के फाइनल में फ्रांस और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इससे पहले सर्गेई रॉबर्टो और ब्रायन जिल को नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिये स्पेन की टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों को चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में लिया गया है। रॉबर्टो को चोटिल ब्रेस मेंडेज की जगह टीम में रखा गया है। जिल को मार्कोस लोरेंटे के स्थान में टीम में जगह मिली है। लोरेंटे शनिवार की एटलेटिको मैड्रिड की बार्सिलोना पर 2-0 से जीत के दौरान चोटिल हो गये थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)