कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का क्षेत्राधिकार बढ़ाए जाने का समर्थन किया है। बंगाल में लगातार होने वाले घुसपैठ पर सवाल खड़ा किया है।
मंगलवार को शुभेंदु ने लगातार हंगामा करने और सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए, शुभेंदु ने यह भी कहा कि इन घुसपैठियों के कारण राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनसीआर), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोलकाता हमेशा बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए गलियारा रहा है। बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान का मुख्य आरोपी माजिद था, वह 15 साल तक कोलकाता के पार्क सर्कस में था। एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया। बंगाल पुलिस कोई काम नहीं कर रही है इसलिए यूपी पुलिस आई और 20 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा। इसलिए, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी से 50 किमी तक बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार पर केंद्र का निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उचित है।
यह भी पढ़ेंः-विधान भवन ने समक्ष ठेकेदार ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ाए जाने को लेकर ममता बनर्जी लगातार सवाल खड़ा कर रही हैं जबकि शुभेंदु अधिकारी शुरुआत से ही इसका समर्थन करते रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)