Mumbai : हाल के दिनों में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने नए बिजनेस फील्ड में कदम रखा है। सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता, मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी समेत तमाम सेलिब्रिटीज ने फूड इंडस्ट्री में डेब्यू किया और अपने-अपने आलीशान रेस्टोरेंट शुरू किए। कई मशहूर हस्तियों ने अपने मेकअप और कपड़ों के ब्रांड भी शुरू किए हैं। एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस की ओर रुख करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अब बॉलीवुड के ‘संजू बाबा’ का नाम भी जुड़ गया है। 65 साल की उम्र में संजय दत्त ने पत्नी मान्यता दत्त के साथ दुबई में नया बिजनेस शुरू किया है।
Manyata Dutt ने पोस्ट कर दी जानकारी
संजय दत्त (Sanjay Dutt)और पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt)के नए बिजनेस का नाम बेहद अजीब ‘दत्त’स फ्रैंकटी’ है। इस संबंध में एक्टर की पत्नी ने सोमवार को एक पोस्ट शेयर कर सभी को जानकारी दी है। मान्यता लिखती हैं, “हम जल्द ही आपके लिए हमारी पसंदीदा स्वादिष्ट घरेलू रेसिपी ला रहे हैं। भोजन प्रेमी यहां गर्म चाय के साथ अपने पसंदीदा रोल का आनंद ले सकते हैं।”
नए बिजनेस के लिए संजय दत्त को मिली शुभकामनाएं
उनके पोस्ट और शेयर किए गए वीडियो से साफ है कि, रेस्टोरेंट में लोग फ्रेंकी जैसे रोल का आनंद ले सकते हैं। संजय दत्त को उनके नए बिजनेस के लिए पूरे बॉलीवुड से शुभकामनाएं मिली हैं। सलमान खान, अजय देवगन, अर्जुन कपूर, मोहनलाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर संजय के नए बिजनेस वीडियो की एक झलक शेयर की और दत्त परिवार को शुभकामनाएं दीं।
Bhind News : तेज रफ्तार ट्रॉले ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
संजय दत्त 1981 से बॉलीवुड में किया था डेब्यू
संजय दत्त के काम की बात करें तो उन्होंने 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कुछ सालों के बाद संजय दत्त को अपने करियर और निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। 2018 में उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म ‘संजू’ रिलीज हुई थी। इससे सभी को उनके जीवन का दूसरा पक्ष समझ में आया। इसके अलावा एक्टर ने ‘केजीएफ’, ‘लियो’, ‘गुड़चड़ी’ जैसी फिल्मों में काम किया। अब जल्द ही वह फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’, ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे।