Bhopal News: राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क किनारे खड़ी एक मारूति वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार में ब्लास्ट हो गया। धमाके से वैन के टुकड़े लगभग 40 से 50 फीट हवा में उड़े।सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
Bhopal News: आग लगने से वैन के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार ऐशबाग थाना क्षेत्र में फातिमा बी की मस्जिद के पास मंगलवार दोपहर को एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार में ब्लास्ट हो गया। धमाके से कार के टुकड़े करीब 40 से 50 फीट हवा में उड़े।
ये भी पढ़ें: CM Yogi के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले पर पुलिस ने कसा शिकंजा
Bhopal News: आस पास के इलाके में मचा हड़कंप
ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि, इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल कार में आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।