Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशBhind News : तेज रफ्तार ट्रॉले ने ऑटो को मारी टक्कर, एक...

Bhind News : तेज रफ्तार ट्रॉले ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Bhind News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत दबोहा मोड़ के पास गिट्टी से भरे एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनका दो साल का बच्चा शामिल है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी   

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पावई थाना क्षेत्र के ग्राम दीखतन का पुरा निवासी अनिल बघेल (31) और उनकी पत्नी आरती बघेल (28) अपने दो साल के बेटे गणेश की तबीयत खराब होने पर उसे दिखाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। दंपत्ति अपने बेटे का इलाज कराकर रात करीब 11 बजे ऑटो से वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान दबोहा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रॉला क्रमांक एचआर 38 एसी 0787 ने उनके ऑटो को सामने से टक्कर मार दी।

ऑटो सवार तीन घायलों की मौत 

हादसा इतना भीषण था कि, ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां आरती और बेटे गणेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि अनिल को ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Weather Update: कोल्ड वेव से लोगों का बुरा हाल, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Bhind News : वाहन चालक मौके से हुए फरार 

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। देहात थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रॉले को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, मंगलवार सुबह तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें