Noida News: नोएडा पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि इसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News: आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद
नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो वायरल कर देश के संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठी और भड़काऊ टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और आपत्तिजनक दस्तावेज (फोटो) बरामद किया है।
Noida News: पुलिस ने दी मामले की जानकारी
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, 16 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 39 पर मामला दर्ज किया गया। इस वीडियो में एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रहा था। उस व्यक्ति ने वीडियो में अलगाववादी और भड़काऊ बातें करके प्रदेश और देश में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया था।
ये भी पढ़ें : Varanasi Temple : संभल के बाद अब वाराणसी के मुस्लिम इलाके में मिला 250 साल पुराना मंदिर
Noida News: दिल्ली के शाहिन बाग में रहता था आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी शेख अताउल के रूप में हुई है। वह फिलहाल दिल्ली के शाहीन बाग के अब्दुल फजल एन्क्लेव में रहता है। उसने पुलिस को बताया कि, उसका परिवार बांग्लादेश की सीमा से कुछ दूरी पर मालदा के बराल गांव में रहता है। वह काफी समय से शाहीन बाग में रह रहा है।