Datia Road Accident: मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला दतिया जिले का है जहां बिजली खंभे में टकराने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस मृतकों के शिनाख्ती के प्रयास में लगी है।
Datia Road Accident: बिजली के खंभे से टकराई बाइक
जानकारी अनुसार झांसी बायपास सीता सागर के पास सोमवार देर रात एक बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। बाइक सवार दोनों बिजली कंपनी के कर्मचारी थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, दोनों बड़ौनी बिजली कंपनी में पदस्थ थे। गल्ला मंडी निवासी सोम खरे (ऑफिस बॉय) और पुणे निवासी रजनीश टूटू (लाइजनिंग ऑफिसर) है। दोनों देर रात कहां से लौट रहे थे, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। परिजन भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे है।
ये भी पढ़ें: आग का गोला बनी चलती वैन, 40-50 फीट हवा में उड़े मारुति वैन के टुकड़े
Datia Road Accident : शवों का कराया गया पोस्टमार्टम
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, दोनों मृतक शराब पिए हुए थे। जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि, बाइक तेज रफ्तार में थी। टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, शवों को पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया गया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।