Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलRR vs RCB Highlights : राजस्थान ने तोड़ा बेंगलुरु का सपना, ये...

RR vs RCB Highlights : राजस्थान ने तोड़ा बेंगलुरु का सपना, ये 5 कारण बने RCB की हार की वजह

IPL 2024, RR vs RCB Eliminator 2024 Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस तरह एक बार फिर विराट कोहली की टीम का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे।

IPL 2024 RCB vs RR Live Score : टूट गया आरसीबी का सपना

जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब 24 मई को क्वालीफायर-2 में राजस्थान का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। फाइनल 26 मई को खेला जाना है। इस तरह लगातार छह मैच जीतने वाली बेंगलुरु का  सफर भी खत्म हो गया। साथ ही एक बार फिर उनका चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया । आईपीएल के अब तक 17 सीजन में बेंगलुरु की टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई।

IPL 2024 RCB vs RR- 24 मई को हैदराबाद से होगा मैच

उधर जीत के साथ ही राजस्थान की टीम क्वालीफायर-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को राजस्धान का मुकाबला एक नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलेगी। बता दें कि इन पांच गलतियों की वजह से बेंगलुरु ने राजस्थान के खिलाफ हार का समना करना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः- USA Vs BAN: टी20 विश्व कप से पहले अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर मचाई सनसनी

इन कारणों से RCB को मिली हार

1- खराब बल्लेबाजी- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बल्लेबाजी में बेहद कमजोर नजर आई। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर कुल 172 रन ही बना पाई। कम स्कोर टीम की हार का सबसे बड़ा कारण रहा। यदि स्कोर 200 के पार होता शायद टीम जीत सकती थी।

2- दूसरा कारण कोई पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के बीच कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। जिसके कारण वह कम स्कोर बना सकी। टीम की सबसे बड़ी साझेदारी सिर्फ 41 रन (31 गेंद) की रही, जो रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन के बीच हुई।

3- खराब फील्डिंग- कम स्कोर का बचाव करने की कोशिश कर रही आरसीबी ने पारी की शुरुआत में बेहद खराब फील्डिंग की। ग्लेन मैक्सवेल ने बेहद आसान कैच छोड़ दिया, जिससे राजस्थान के लिए लय हासिल करना आसान हो गया। हालाँकि पारी आगे बढ़ने के साथ टीम ने अच्छी फील्डिंग की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

4- स्पिनरों में नहीं दिखी धार – आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा के रूप में 2 स्पिनरों का इस्तेमाल किया। दोनों स्पिनर कुछ खास नहीं कर सके। दोनों स्पिनरों ने 2-2 ओवर फेंके, जिसमें 19-19 रन खर्च किए। जबकि करण शर्मा को सिर्फ एक सफलता मिली।

5- डिव फैक्टर- पहले बल्लेबाजी करना आरसीबी के लिए नुकसानदायक रहा। पहली पारी में पिच काफी धीमी थी, जबकि दूसरी पारी में ओस आ गई, जिससे गेंदबाजों के लिए गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल हो गया और राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी आसान हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें