लखनऊः राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई। यहां के गोमती नगर थाना क्षेत्र के विशाल खंड दो में निवास करने वाले यूपी पुलिस के पूर्व महानिदेशक दिनेश शर्मा (DG Dinesh Sharma) ने अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को मौके से सुसाइड नोट मिला है।
मंगलवार की सुबह यूपी पुलिस में पूर्व महानिदेशक दिनेश शर्मा अपने आवास पर मौजूद थे, तभी परिजन गोली की आवाज सुनकर उनके कमरे की ओर भागे। जहां पर दिनेश शर्मा का कमरा अंदर से बंद मिला। परिजन ने कमरा के गेट तोड़ दिया और भीतर गये, तब तक दिनेश शर्मा की मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना पर गोमती नगर थाने की पुलिस टीम पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना के कुछ ही देर बाद बैडमिंटन अकादमी के समीप विशाल खंड-2 स्थित आवास पर दिनेश शर्मा (DG Dinesh Sharma) के शुभचिंतकों व परिचितों का तांता लग गया। गोमती नगर पुलिस का मानना है कि मौके से मिले सुसाइड नोट में उसकी बीमारी और अवसाद इस तरह की घटना का मुख्य कारण है। घटना के समय मृतक दिनेश शर्मा की पत्नी, बेटा व सास अपने आवास पर मौजूद थे।
पुलिस का कहना है कि वो परिवार वालों से पूरी बात करने पर ही आत्महत्या का खुलासा हो पायेगा। अभी कुछ भी कहना सही नहीं है। लेकिन पूर्व पुलिस महानिदेशक और आईपीएस अफसर रहे शख्स अगर इस प्रकार से आत्महत्या करते है तो यह एक चौकाने वाली बात है। आत्महत्या करना या उसके बारे में सोचना बहुत बड़ा कदम होता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)