Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: रियल एस्टेट कारोबारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद, जांच में...

Lucknow: रियल एस्टेट कारोबारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Khandwa

लखनऊः राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को रियल एस्टेट कारोबारी की लाश कमरे के बेडरूम में मिली। पास में ही सुसाइड नोट और लाइसेंसी पिस्टल मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार अशोक मार्ग स्थित प्रेमनगर निवासी 52 वर्षीय रजनीश गोयल रियल एस्टेट व्यवसायी थे। वह आरजी कंस्ट्रक्शन के मालिक थे। उनकी पत्नी रोली इन दिनों अपने मायके प्रयागराज गई थी और दो बेटियां अमेरिका में रहती हैं। पिता गोपाल कृष्ण ने बताया कि गार्डेन से घूमकर जब घर आये तो काम करने वाली कर्मचारी महिलाओं ने बताया कि कई बार खटखटाने पर उनके मालिक भीतर से कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। रजनीश मकान के ऊपरी हिस्से में रहते थे। यह सुनकर पिता जब पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटे रजनीश की लाश बेड पर पड़ी हुई थी। बगल में ही पिस्टल और एक सुसाइड नोट था।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार के ठिकानों पर कोलकाता पुलिस की…

घटना की सूचना पाकर हजरतगंज थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने कमरे की गहनता से छानबीन का शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। रजनीश नेे अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। फिलहाल परिवार की ओर से जो तहरीर मिलेगी, पुलिस उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें