Rajasthan Police: राज्य में एक बाइक चोर का पीछा करते समय गोलीबारी में घायल कांस्टेबल प्रहलाद सिंह (Constable Prahlad Singh) (34) ने शुक्रवार को यहां एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। फिलहाल उनके शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उधर इस घटना से राजस्थान में पुलिस महकमा शोक में डूब गया है। हालांकि कांस्टेबल प्रहलाद सिंह को गोली मारने वाले वाहन चोर को पुलिस ने गुरुवार शाम गोली मार दी थी। गोली उसके पैर में लगी है और उसका इलाज कराया जा रहा है।
चोरों का पीछा करने के दौरान मुठभेड़ में लगी गोली
दरअसल, दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित कालाखोह गांव में बुधवार सुबह दो चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली। उधर, इसकी जानकारी थाने में तैनात सिपाही प्रहलाद सिंह (Constable Prahlad Singh) को हुई तो वह चोरों का पीछा करने लगे। इस दौरान दो बाइक चोरों से मुठभेड़ हो गई। रेता गांव के पास मुठभेड़ में एक बदमाश ने पुलिस कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह के सिर में गोली मार दी. घायल सिंह को फाइनेंस कंपनी की जीप से दौसा अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढ़ें..Amarmani Tripathi: कौन हैं अमरमणि त्रिपाठी? कभी यूपी की सियासत में चलता था सिक्का, एक गलती पड़ी भारी
इलाज के दौरान जांबाज सिपाही ने तोड़ा दम
जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार दोपहर उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने बुधवार को ही सिंह का ऑपरेशन कर गोली का एक हिस्सा निकाल दिया. इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। वह वेंटिलेटर पर थे। जहां वीर जवान की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अशोक गुप्ता ने प्रहलाद सिंह की मौत की पुष्टि की।
सिर में गोली के दो हिस्से लगे थे
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंह के सिर में गोली के दो हिस्से मिले हैं. डॉक्टरों ने सर्जरी कर एक को तो निकाल दिया लेकिन दूसरा हिस्सा सिर के काफी अंदर था। प्रहलाद सिंह दौसा के सदर थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और डीएसटी का हिस्सा थे। साथी पुलिसकर्मी की मौत की खबर सुनकर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। वह 2008 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के चीपलाटा गांव का रहने वाला था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)