Rajasthan Election 2023: राजस्थान में होने वाले आगाम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। वहीं दूसरी लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में बगावत की चिंगारी सुलगती हुई नजर आ रही है। साथ ही नेताओं के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं।
भाजपा की दूसरी सूची में उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से ताराचंद जैन को प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही उदयपुर के उप महापौर पारस सिंघवी (Paras Singhvi) ने बगावत का बिगुल जोर-शोर से बजा दिया है। शनिवार शाम मीरा कम्युनिटी हॉल में अपने समर्थकों के साथ बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर के पूर्व विधायक और असम के वर्तमान राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया असम में बैठकर उदयपुर की राजनीति को प्रदूषित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..MP Election 2023: आज से नामांकन का श्रीगणेश, पहले दिन 17 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा
सिंघवी बगावती शुरु
मीडिया को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि पार्टी में लगातार सक्रिय रहने वाले और शहर की समस्याओं के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ता को दरकिनार किये जाने से आम कार्यकर्ता भी आहत है। सिंघवी ने कहा कि वे संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के चयन पर पुनर्विचार करें और आम कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करें। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उनके सुर बगावत की ओर इशारा कर रहे हैं।
मीडिया में उनके बयान के बाद उदयपुर बीजेपी के सियासी समीकरणों में भूचाल आ गया है। अब देखना यह है कि पारस सिंघवी अड़े रहते हैं या मनाने के बाद मान जाते हैं। अगर वे इसी तरह डटे रहे तो तय है कि उदयपुर में बीजेपी को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इधर, यह बात सामने आई है कि सिंघवी समर्थकों ने रविवार को उपवास के जरिए अपने विरोध का संदेश दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)