Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशBharatpur Road Accident: पीएम मोदी और नड्डा ने भरतपुर सड़क हादसे पर...

Bharatpur Road Accident: पीएम मोदी और नड्डा ने भरतपुर सड़क हादसे पर जताया दुख, हर संभव मदद के दिए निर्देश

Bharatpur-road-Accident

Bharatpur Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास बुधवार सुबह 5:30 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रि ट्रक ने बस पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में 6 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। ये सभी गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बस में करीब 57 लोग सवार थे।

जेपी नड्डा ने जताया दुख

भरतपुर में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए राजस्थान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी से घटना और राहत कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही नड्डा ने भरतपुर के स्थानीय सांसद और जिला बीजेपी टीम को तुरंत मौके पर जाकर हर संभव मदद करने का भी निर्देश दिया है। इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए, नड्डा ने कहा कि मैं हताहतों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

ये भी पढ़ें..Azam Khan के कई ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी, जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

नड्डा ने आगे कहा कि मैं सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द मदद करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रक और बस की टक्कर में 11 लोगों की मौत पर दुख जताया है।

Bharatpur-Road-Accident

हादसे के बाद हाईवे पर बिखर पड़े थे शव

पुलिस के मुताबिक, बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। सुबह बस भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक खराब हो गई। चालक और उसका साथी तथा अन्य यात्री बस से उतर गये। ड्राइवर और उसके साथी बस की तकनीकी खराबी ठीक कर रहे थे, तभी एक ट्रक ने टक्कर (Bharatpur-road-Accident) मार दी और किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए निकल गया।

इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों ने सड़क पर बेहोश पड़े लोगों को देखा तो पुलिस को फोन किया और एंबुलेंस बुलाई। हादसे के बाद शव हाईवे पर बिखर गए। वहां मौजूद लोगों ने एक-एक शव को बीच सड़क से हटाकर एक तरफ रख दिया। सभी शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें