Featured राजस्थान

Rajasthan: कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी, अब तक 19 स्टूडेंट कर चुके है सुसाइड

Kota suicide जयपुरः राजस्थान के कोटा में गुरुवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे यूपी के एक छात्र की कथित तौर पर आत्महत्या (Kota suicide) कर ली। इस साल कोटा में आत्महत्या की यह 19वीं घटना है। उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी मनजोत छाबड़ा ने साल की शुरुआत में नीट की तैयारी के लिए कोटा के एक कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था। गुरुवार सुबह छात्र अपने हॉ़स्टल में मृत पाया गया। फिलहाल पुलिस को इन घटनाओं के संबंध में अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

अब तक 19 मामले आ चुके है सामने

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कोटा में एक और छात्र पुष्पेंद्र सिंह ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। वह नीट की तैयारी के लिए एक सप्ताह पहले ही आया था और अपने चचेरे भाई के साथ एक हॉस्टल में रह रहा था। पिछले कुछ वर्षों में कोटा में छात्रों की खुदकुशी के मामले बढ़े हैं और इस कारण कोटा शहर सुर्खियों में रहा है। पिछले साल कोटा में छात्रों की आत्महत्या के कम से कम 19 मामले दर्ज किये गये थे। फिलहाल पुलिस को इन घटनाओं के संबंध में अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बता दें कि हर साल, देशभर से लाखों छात्र देश के शीर्ष इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा जाते हैं। ये भी पढ़ें..‘अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता’, मैसेज भेजकर पुलिस चौकी में हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

मई में 5 छात्रों ने की थी खुदकुशी

अकेले मई में, 9 मई से 27 मई के बीच कोटा में कम से कम पांच छात्रों ने आत्महत्या (Kota suicide) कर ली। छात्रों के माता-पिता का आरोप है कि प्रतिस्पर्धी माहौल के कारण होने वाले तनाव से निपटने के लिए छात्रों को उचित परामर्श नहीं दिया जा रहा है। राजस्थान का कोटा अपने कोचिंग सेंटरों के लिए मशहूर है, लेकिन अब अब छात्रों की आत्महत्या के लिए बदनाम है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)