Thursday, October 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअस्पताल का HOD व डॉक्टर बनकर फ्रॉड करने वाला राहुल उर्फ करीम...

अस्पताल का HOD व डॉक्टर बनकर फ्रॉड करने वाला राहुल उर्फ करीम गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को प्रसिद्ध अस्पतालों (पीजीआई लखनऊ, एम्स दिल्ली, भोपाल, वाराणसी, अम्बानी हास्पिटल दिल्ली, सेन्ट्रल हास्पिटल झारखण्ड, टाटा मुम्बई, मेदान्ता गुड़गांव, लखनऊ, फोर्टीज, मनिपाल, अपोलो, कलिंगा, एसएसबी, बीएल कपूर, दयाराम अस्पताल आदि) में भर्ती मरीजों का डेटा सोशल मीडिया से प्राप्त कर अस्पताल का HOD व डॉक्टर व टीम इंचार्ज बनकर मरीजों के तीमारदारों को काल कर मरीज की कंडिशन क्रिटिकल होने की बात कहकर एन्टीडोज के इन्जेक्शन बाहर से मंगवाने, ब्लड व प्लेटलेट आदि देने के नाम पर फर्जी नाम व पते पर खोले गये बैंक खातों व वालेट में रूपये जमा कराकर लगभग सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमांइड राहुल ठाकुर उर्फ करीम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

क्रिटिकल कंडिशन के नाम पर ठगी का खेल –

बीते वर्ष 14 मई 2022 को थाना पीजीआई कमिश्नरेट लखनऊ में 16 मई 2022 को व 10 अक्टूबर 2022 को थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें वादियों द्वारा उल्लेख किया गया कि किसी व्यक्ति द्वारा डा0 पुनीत बनकर मरीज की कंडिशन को क्रिटिकल बताते हुए (इंफेक्शन होने के कारण) एन्टीडोज इंजेक्शन देने के नाम पर अलग अलग बैंक खातों व वालेट में फोन कर रूपये जमा कराये गये।

ये भी पढ़ें..सरकारी स्कूलों में 137 सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त, पेश नहीं…

इसी क्रम में यूपीएसटीएफ के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह की निगरानी व नेतृत्व में साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक ने सभी अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गिरोह द्वारा प्रतिष्ठित भारतीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को काल कर मरीज की क्रिटिकल कंडिशन बताकर एन्टीडोज का इंजेक्शन बाहर से मंगवाने, ब्लड व प्लेटलेट आदि की व्यवस्था करने के नाम पर ठगी की जा रही है।

एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में तकनीकी विशेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित की गयी। आज करीब दोपहर एक बजे अवध शिल्पग्राम लखनऊ से सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस कमिष्नरेट लखनऊ पुलिस को साथ लेकर गाजियाबाद निवासी राहुल ठाकुर उर्फ करीम/डा0 पुनीत/डा0 फरदीन खान/डा0 विवेक पुत्र मन्नू राना उर्फ समनू को गिरफ्तार कर लिया गया।

पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें