लाइफस्टाइल हेल्थ

Beauty Tips: फेस क्लीनअप के बाद बिल्कुल ना करें ये गलतियां, वरना नहीं आएगा चेहरे पर ग्लो

How to use ice to remove skin problems in summer
Beauty Tips: हर किसी की चाहत होती है सुंदर और खूबसूरत दिखने की। इसके लिए लोग कई तरह के नुस्खें भी अपनाते हैं। वहीं स्किन में निखार के लिए लोग 15 दिन में क्लीनअप भी करवाते हैं। जिससे चेहरे और स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट होती है। इसके अलावा चेहरे पर पिंपल और एक्ने भी नहीं होता है। लेकिन कुछ लोग क्लीनअप करवाने के बाद गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी स्किन में वो निखार नहीं आ पाता जो क्लीनअप के बाद आना चाहिए। क्लीनअप के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना वाहिए। वरना आपकी स्किन पर नकारात्मक असर पड़ेगा। आइए जानते हैं उन जरूरी बातों के बारें में - पेड़ पर Shehnaaz Gill को बैठे देख फैंस बोले-Natural Beauty With Nature

6 से 7 घंटे बाद चेहरे को करें साफ

क्लीनअप करवाने के बाद स्किन थोड़ी चिपचिपी हो जाती है, ऐसे में कुछ लोग पानी से बार बार चेहरे को साफ करते है, ऐसा करने से स्किन पर इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स का असर कम होने लगता है। क्लीनअप कराने के 6 से 7 घंटे बाद अपने चेहरे को पानी से साफ करें।

हैवी मेकअप ना करें

इस बात का जरूर ध्यान रखें कि क्लीनअप के बाद ज्यादा हैवी मेकअप ना करवाए। क्योंकि क्लीनअप के बाद स्किन काफी ज्यादा सेंसेटिव हो जाती हैं, अगर ज्यादा मेकअप क्लीनअप के बाद करवाएंगी तो इससे स्किन को नुकसान पहुंचेगा। People’s Beauty of the Year : प्रियंका चोपड़ा ने कहा-कहा खूबसूरत होना ही सब कुछ नहीं होता, क्लीनअप करवाने के बाद चेहरे को बार बार ना छुएं। अगर ऐसा करते हैं तो इससे रैशेज और स्किन पर बैक्टीरिया लग जाते हैं।

धूप से बचे

क्लीनअप करवाने के बाद धूप से बचना चाहिए। स्किन नाजुक हो जाती है इसलिए धूप, धूल या दूसरी गंदगी स्किन के लिए हानिकारक हो सकती है। आप चेहरे पर वैक्‍सीन कराते हैं, तो बेहतर होगा कि आप क्लीनअप से पहले ही इसे करा लें।क्लीनअप के कुछ घंटों बाद तक स्किन सेंसिटिव रहती है, ऐसे में अगर आप चेहरे पर वैक्‍सीन कराएंगे तो स्किन डैमेज हो सकती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)