टेक्सासः पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई के लिए अमेरिका के टेक्सास में यहूदी पूजास्थल सिनेगाग में मौजूद लोगों को बंधक बनाने वाले हमलावर को अमेरिकी पुलिस ने मार गिराया है। टेक्सास के गवर्नर ने सभी बंधकों के सुरक्षित होने का एलान किया है। अमेरिका के टेक्सास में एक बंदूकधारी हमलावर ने यहूदियों के पूजास्थल में घुसकर वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया। वह पाकिस्तान की तंत्रिका विज्ञानी आफिया सिद्दिकी की रिहाई की मांग कर रहा था।
आफिया पर अलकायदा से संबंध रखने और अफगानिस्तान में सैन्य अधिकारियों को मारने की कोशिश के आरोप हैं। ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से डिग्री लेने वाली आफिया को 2010 में 86 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। आफिया टेक्सास की संघीय जेल में बंद है। उल्लेखनीय है कि यहूदी पूजाघर सिनेगाग में चल रहे अनुष्ठानों का फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था। इसी दौरान एक शख्स वहां बंदूक लेकर घुस आया और वहां मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया।
यह भी पढ़ें-India Open 2022: सिंधू ने किया निराश, लक्ष्य सेन पहली बार फाइनल में, विश्व चैंपियन से होगी खिताबी भिड़ंत
लाइवस्ट्रीम में यह तो नहीं दिखा कि वहां क्या हो रहा है मगर कई बार उस शख्स के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आईं।उसने एक बंधक को रिहा किया और अन्य को मारने की धमकी भी दी थी। अमेरिकी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बंधक बनाने वाले व्यक्ति को मार गिराया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि बंधक बनाए गए सभी लोग सुरक्षित हैं और बाहर आ गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)