कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ जनता को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जहां ममता बनर्जी सरकार पर तीखे हमले किए, वहीं भाजपा की सरकार बनने पर अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं। पीएम मोदी ने कहा कि इस मैदान पर मौजूद जनसभा की भीड़ बताती है कि बंगाल से दीदी की विदाई तय है। प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठ और घुसपैठियों को रोके जाने का भी दावा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोनार बांग्ला बनाने को लेकर कहा कि जहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, शासन का मंत्र होगा। जहां सबका उन्नयन होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं। जहां घुसपैठ और घुसपैठियों को रोका जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आशोल पोरिबोरतोन’ का नारा देते हुए कहा, मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं। विश्वास, बंगाल के विकास का। विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का। विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे। हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। हम पल-पल आपके लिए जिएंगे। हम पल-पल आपके सपनों के लिए जिएंगे। ये विश्वास दिलाने मैं आया हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम सिर्फ चुनाव में नहीं, हम हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे। अपने काम के द्वारा, सेवा के द्वारा, समर्पण के द्वारा, परिश्रम के द्वारा। उत्तर बंगाल हो या दक्षिण बंगाल, पश्चिमांचल हो या जंगलमहल। आदिवासी हो या दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित या हमारे शरणार्थी भाई-बहन, सभी पर बराबर ध्यान दिया जाएगा। ब्रिगेड परेड मैदान में जुटी भारी भीड़ देख प्रधानमंत्री मोदी काफी उत्साहित दिखे।
यह भी पढ़ेंःसर्वाधिक कोविड वैक्सीन की डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य…
उन्होंने कहा कि आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा। कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है। बंगाल को अपनी बेटी चाहिए संबंधी तृणमूल कांग्रेस के नए नारे पर तंज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता दीदी आप केवल बंगाल के नहीं पूरी भारत की बेटी हैं। ममता के स्कूटी चलाने पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप ने कुछ दिन पहले स्कूटी चलाई, तो हम लोग दुआ कर रहे थे कि आप गिरे नहीं, आपको चोट न लगे, नहीं तो जिस राज्य में वह स्कूटी बनी है उसी राज्य को अपना दुश्मन बना लेती। प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि आप भवानीपुर जाने की वजह नंदीग्राम की ओर मुड़ गईं। जब आपकी स्कूटी ने नंदीग्राम में गिरना तय किया तो हम क्या करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले मैं बंगाल की जनता को प्रणाम करने आया हूं। इस धरती ने मां शारदा देवी, मातंगिनी हाजरा, रानी रासमणि जैसे अनेक होनहार बेटियां भारत को दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कई सवाल भी पूछे। उन्होंने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर भतीजे को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज पश्चिम बंगाल के नौजवान, यहां के बेटे-बेटियां आपसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने आपको दीदी की भूमिका में चुना था। लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया? आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना?