Featured राजस्थान

PM मोदी राजस्थान को देंगे बड़ी सौगात, इस दिन करेंगे जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास

Jodhpur division
Jodhpur division जैसलमेरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को बड़ी सौगात देने वाली है। पीएम मोदी द्वारा 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित रामदेवरा के रेलवे स्टेशन और लोकदेवता बाबा रामदेव की नगरी व अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तथा स्वर्ण नगरी के रूप में पहचान प्राप्त जैसलमेर के रेलवे स्टेशन सहित जोधपुर रेल मंडल (Jodhpur divisio) के 15 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली शिलान्यास किए जाने का प्रस्तावित है।

इन 15 रेलवें स्टेशनों का करेंगे शिलान्यास

जोधपुर रेल मंडल के सीनियर पीआरओ पुरुषोत्तम परवल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल के जोधपुर, जैसलमेर, डीडवाना, गोटन, डेगाना,रामदेवरा, बालोतरा, नोखा, देशनोक, नागौर, रेण, मेड़ता रोड, फलोदी, बाड़मेर और सुजानगढ़ के रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा छह अगस्त को प्रस्तावित है। इस संबंध में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। ये भी पढ़ें..राजस्थान में लाल डायरी पर सियासी भूचाल, शेखावत ने कहा- गहलोत ने बेटे के बचाने के लिए पार की सारी हदें गौरतलब है कि एक सौ चालीस करोड़ की लागत से जैसलमेर रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट की तर्ज पर पुनर्निर्माण का कार्य प्रगति पर है। वहीं लोकदेवता बाबा रामदेव की नगरी रामदेवरा के रेलवे स्टेशन का 18.22 करोड़ की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। रामदेवरा में भाद्रपद और आश्विन माह में अंतर्राज्यीय मेले का आयोजन होता है, जिसमें कई प्रांतों से लाखों लोग बाबा की समाधि पर पूजा करने आते हैं। रामदेवरा में प्रस्तावित नए स्टेशन पर वृद्ध, विकलांग और बच्चों सहित आम यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)