Featured जरा हटके

Ajab Gajab: इस गांव के हर घर में है हवाई जहाज, छोटे-छोटे काम के लिए उड़कर जाते हैं लोग

Air Park in California
Air-Park-in-California नई दिल्लीः हवाई जहाज में बैठना हर व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन गरीबी के कारण कई लोग अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। हालाँकि, इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास अपना खुद का विमान भी है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इस दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां हर घर के पास प्लेन है तो आप क्या कहेंगे? दरअसल हम बात कर रहें है अमेरिका के कैलिफोर्निया की। यहां ऐसा एक गांव है, जहां पर हर किसी के घर के सामने गाड़ी की जगह पर एक एयरक्राफ्ट खड़ा रहता है। इन्हें कहीं भी जाना हो, वे प्लेन निकाल लेते हैं और उड़ जाते हैं।

रनवे की तरह होता है सड़कों का इस्तेमाल

बता दें कि यह गांव पहली बार तब चर्चा में आया जब लोगों ने इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया। इस जगह पर सड़कें भी रनवे की तरह बड़ी और चौड़ी लगती हैं। कैलिफ़ोर्निया के कैमरून एयर पार्क नाम की इस जगह पर सामान्य सड़कें नहीं हैं, बल्कि बहुत चौड़ी सड़कें बनाई गई हैं ताकि उन्हें हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए रनवे की तरह इस्तेमाल किया जा सके। गांव के हर घर के बाहर आपको गैराज की तरह बने हैंगर दिख जाएंगे, लोग यहां अपने विमान पार्क करते हैं और जब भी उन्हें कहीं जाना होता है तो वे विमान से ही उड़ान भरते हैं। दिलचस्प बात ये भी है कि यहां रहने वाले लगभग सभी लोग पायलट हैं और वो अपना विमान खुद उड़ाते हैं। जह भी अपने गांव से बाहर जाते हैं तो प्लेन का ही इस्तेमाल करते हैं। ये भी पढ़ें..Ajab-Gajab: यहां सर्दियों में पेड़ों को भी पहनाए जाते हैं रंग-बिरंगे स्वेटर, जानें वजह Air-Park-in-California

हर घर में एक से दो पायलट

बता दें कि इस गांव में करीब 124 घर हैं और लगभग हर घर में एक से दो लोग पायलट हैं। हालांकि, अब ज्यादातर लोग यह गांव छोड़ चुके हैं। यहां रहने वाले लोग अब बड़े शहरों में रहते हैं और केवल छुट्टियों के लिए अपने गांव लौटते हैं। यहां रहने वाले लोग सुबह इकट्ठा होकर लोकल एयरपोर्ट तक जाते हैं। लेकिन पर्यटकों की वजह से इस गांव में हमेशा भीड़ लगी रहती है। रिपोर्ट की माने तो अमेरिका में ऐसे 610 एयर पार्क हैं, जहां रहने वाले लोगों के पास प्लेन है। दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जो एयरफील्ड बने थे, उन्हें बदला नहीं गया और उन्हें ही आगे चलकर आवासीय एयर पार्क बना दिया गया। बता दें कि, यहां सिर्फ रिटायर्ड सैन्य पायलट रहते हैं और 1946 के दौरान अमेरिका में कुल 04 लाख पायलट थे, जिन्होंने ऐसे एयर पार्क में रहना शुरू किया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)