आस्था Featured

Panchang 28 March 2024: गुरुवार 28 मार्च 2024 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

blog_image_660416940cd83

Panchang 28 March 2024: पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना होती है। पंचांग पांच अंगों तिथि, वार, नक्षत्र, करण और योग से मिलकर बना है। इन सबके समावेश से ही किसी भी दिन की शुभ मुहूर्त की गणना की जाती है। दैनिक पंचांग में सूर्योदय, सूर्यास्त का समय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, करण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास एवं पक्ष आदि के बारे में पता चलता है। 28 मार्च 2024 दिन गुरुवार चैत माह, कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। आज का पंचांग इस प्रकार है।

सूर्य अयन-दक्षिणायन
विक्रम संवत-2080
शक संवत-1945
सम्वत्सर-पिंगल
दिशाशूल-दक्षिण
ऋतु-बसंत
नक्षत्र-स्वाती 
योग-हर्षण
करण-वणिज
चंद्रराशि-तुला
सूर्यराशि-मीन

राहुकाल

दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक

विशेष

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)