Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलPSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग का आज से आगाज़, जानें भारत में...

PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग का आज से आगाज़, जानें भारत में कब और कैसे देखें लाइव ?

PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) का आगाज आज यानी 17 फरवरी से होने जा रहा है। पहला मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम में गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स बनाम दो बार के चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में तीन प्लेऑफ़ और फाइनल सहित कुल 34 मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान के इस प्रमुख टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 9वें संस्करण में छह टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। PSL 2024 का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

PSL 2024 से कई खिलाड़ियों ने नाम लिए वापस

बता दें कि PSL 2024 के सभी मैचों का भारत में सीधा प्रसारण किया जाएगा। हालांकि इस पाकिस्तान सुपर लीग 2024 को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि पीसीएल से कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने नाम वापस ले लिया है। इन खिलाड़ियों ने अन्य टी20 लीग के शेड्यूल में टकराव और अन्य कारणों से इस टूर्नामेंट से दूरी बना ली है। जिसके के कारण इस लीग में शामिल सभी छह फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर संघर्ष कर रही हैं। दरअसल विदेशी खिलाड़ी पीएसएल की जगह इंटरनेशनल लीग टी20, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और साउथ अफ्रीका 20 जैसी लीगों को तवज्जो दे रहे हैं।

PSL 2024 से ये खिलाड़ी हुए बाहर

क्वेटा ग्लेडिएटर्स से श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, पेशावर जल्मी से साउथ अफ्रीका के लुंगी एनगिडी बाहर हो गए। बाकी खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के शे होप, मैथ्यू फोर्ड और अकील हुसैन, दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी और रस्सी वैन डेर डुसेन, इंग्लैंड के जेम्स विंस और अफगानिस्तान के नूर अहमद और नवीन उल हक जैसे खिलाड़ी भी पीएसएल से बाहर रहेंगे।

ये भी पढ़ें..Ashwin, Ind vs Eng: टीम इंडिया को बड़ा झटका, मैच के बीच अचानक अश्विन हुए बाहर, जानिए मामला

गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराकर लगातार दूसरी बार PSL खिताब जीता था। इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स पीएसएल की सबसे सफल टीमें हैं। बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के अलावा कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स को एक-एक बार ट्रॉफी जीत चुकी है।

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 शेड्यूल

17 फरवरी: लाहौर कलंदर्स VS इस्लामाबाद यूनाइटेड – रात 8:00 बजे
18 फरवरी: क्वेटा ग्लैडियेटर्स VS पेशावर जाल्मी – दोपहर 2:30 बजे
18 फरवरी: मुल्तान सुल्तांस VS कराची किंग्स – रात 8:00 बजे
19 फरवरी: लाहौर कलंदर्स VS क्वेटा ग्लैडियेटर्स – रात 8:00 बजे
20 फरवरी: मुल्तान सुल्तांस VS इस्लामाबाद यूनाइटेड – रात 8:00 बजे
21 फरवरी: पेशावर जाल्मी VS कराची किंग्स – दोपहर 2:30 बजे
21 फरवरी: मुल्तान सुल्तांस VS लाहौर कलंदर्स – रात 8:00 बजे
22 फरवरी: क्वेटा ग्लैडियेटर्स VS इस्लामाबाद यूनाइटेड – रात 8:00 बजे
23 फरवरी: मुल्तान सुल्तांस VS पेशावर जाल्मी – रात 8:00 बजे
24 फरवरी: लाहौर कलंदर्स VS कराची किंग्स – दोपहर 2:30 बजे
25 फरवरी: मुल्तान सुल्तांस VS क्वेटा ग्लैडियेटर्स – रात 8:00 बजे
25 फरवरी:  पेशावर जाल्मी VS लाहौर कलंदर्स  – रात 8:00 बजे
26 फरवरी: पेशावर जाल्मी VS इस्लामाबाद यूनाइटेड – रात 8:00 बजे
27 फरवरी: लाहौर कलंदर्स VS मुल्तान सुल्तांस – रात 8:00 बजे
28 फरवरी: कराची किंग्स VS इस्लामाबाद यूनाइटेड – रात 8:00 बजे
29 फरवरी: कराची किंग्स VS क्वेटा ग्लैडियेटर्स – रात 8:00 बजे
2 मार्च: लाहौर कलंदर्सVS पेशावर जाल्मी – दोपहर 2:30 बजे
2 मार्च: इस्लामाबाद यूनाइटेड VS क्वेटा ग्लैडियेटर्स – रात 8:00 बजे
3 मार्च: कराची किंग्स VS मुल्तान सुल्तांस – रात 8:00 बजे
4 मार्च: इस्लामाबाद यूनाइटेड VS पेशावर जाल्मी – रात 8:00 बजे
5 मार्च: पेशावर जाल्मी VS मुल्तान सुल्तांस – रात 8:00 बजे
6 मार्च: कराची किंग्स VS क्वेटा ग्लैडियेटर्स – दोपहर 2:30 बजे
6 मार्च: इस्लामाबाद यूनाइटेड VS लाहौर कलंदर्स – रात 8:00 बजे
7 मार्च: इस्लामाबाद यूनाइटेड VS कराची किंग्स – रात 8:00 बजे
8 मार्च: पेशावर जाल्मी VS क्वेटा ग्लैडियेटर्स – रात 8:00 बजे
9 मार्च: कराची किंग्स VS लाहौर कलंदर्स – रात 8:00 बजे
10 मार्च: इस्लामाबाद यूनाइटेड VS मुल्तान सुल्तांस – दोपहर 2:30 बजे
10 मार्च: क्वेटा ग्लैडियेटर्स VS लाहौर कलंदर्स – रात 8:00 बजे
11 मार्च: कराची किंग्स VS पेशावर जाल्मी – रात 8:00 बजे
12 मार्च: मुल्तान सुल्तांस VS क्वेटा ग्लैडियेटर्स – रात 8:00 बजे
14 मार्च: क्वालीफायर (1 बनाम 2) – रात 8:00 बजे
15 मार्च: एलिमिनेटर 1 (3 बनाम 4) – रात 8:00 बजे
16 मार्च: एलिमिनेटर 2 (एलिमिनेटर विजेता VS क्वालीफायर उपविजेता) – रात 8:00 बजे
18 मार्च: फाइनल – रात 8:00 बजे
नोट-सभी मौच भारतीयसमानुसर खेले जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें