लखनऊः होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए योगी सरकार ने बड़ी पहल की है। परिजनों को ऑक्सीजन के लिए अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं, ऑक्सीजन की कालाबाजारी से भी परिजनों को निजात मिलेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 को निर्देशित करते अपर मुख्य सचिव, गृह से कहा कि सभी जिलों में एक-एक ऑक्सीजन रीफिलर को होम आइसोलेशन के मरीजों को आपूर्ति करने के लिए नामित किया जाए। यहीं से होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन जरूर उपलब्ध कराया जाएगा।
योगी ने कहा कि इस व्यवस्था से किसी मरीज का परिजन सिलिंडर रीफिलिंग के लिए प्रयासरत हो तो उसकी मदद हो सकेगी। वहीं, अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि इस पूरी प्रक्रिया में पुलिसिया उत्पीड़न की शिकायत नहीं आनी चाहिए। श्री योगी ने डीएम व सीएमओ को होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों को मेडिकल किट समय से उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ेंःफोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने की तैयारी में एप्पल, जताई जा रही…
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। हर जिले की मांग, आपूर्ति और खपत का दैनिक विवरण मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।