पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ढेर, एक आरक्षी घायल

45
Ghaziabad Encounter:
मुठभेड़

जौनपुरः अपराधियों के खिलाफ चलाये अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ढेर हो गया। वही बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली से एक आरक्षी घायल हो गया व स्वाट प्रभारी के बीपी जैकेट पर गोली लगी है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक पिस्टल 32 बोर ,10 खोखा कारतूस 32 बोर, 9 जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक तमन्चा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो मोबाईल, 1 मोटर साईकिल बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक अजय शाहनी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सरपतहां पुलिस अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी कि तभी जनपद सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर एवं जौनपुर से पुरस्कार घोषित अपराधी के अपने एक अन्य साथी के साथ थाना क्षेत्र सरपतहां में अप्रिय घटना कारित करने के उद्देश्य से आने की सूचना मिली। सूचना पर आस-पास के थाना शाहगंज, खेतासराय की पुलिस व स्वाट टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलायीं, जिसमें स्वाट प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के बीपी जैकेट पर गोली लगी व आरक्षी संजय कुमार सिंह थाना सरपतहां के हाथ में गोली लगी है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया और एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए तत्काल सीएचसी सुइथाकला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्टर ने घायल बदमाश को मृत घोषित किया।

यह भी पढ़ें-समंदर किनारे बिकिनी पहने मस्ती कर रही लड़कियों से भिड़ा शख्स…

बदमाश की पहचान प्रशान्त पाण्डेय पुत्र हीरामणी पाण्डेय निवासी ग्राम अमरेथू डडिया थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के रुप में हुई है। मृतक बदमाश पर लूट, डकैती, हत्या, चोरी, रंगदारी, जान से मारने के प्रयास जैसे गम्भीरतम मामलों में 3 दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत है। प्रशान्त पाण्डेय थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 101ए है। इसके पास से एक 32 बोर पिस्टल तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है। मृतक इनामिया हिस्ट्रीशीटर के पास से दो मोबाईल व एक मोटरसाईकिल भी बरामद हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)