Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशजहांगीरपुरी में एक बार फिर पत्थरबाजी, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, दो गिरफ्तार

जहांगीरपुरी में एक बार फिर पत्थरबाजी, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, दो गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के महेन्द्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी में एक बार फिर पत्थरबाजी की घटना सामने आई। यहां के जे ब्लॉक में पत्थरबाजों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार मामले की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

डीसीपी उषा रंगरानी ने मंगलवार को बताया कि जहांगीरपुरी में पीसीआर कॉल मिली। इसमें बताया गया कि इलाके में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी हो रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक पत्थरबाज मौके से फरार हो चुके थे। जांच में पता चला कि जहीर अपने एक दोस्त के साथ जहांगीरपुरी इलाके के आई ब्लॉक में समीर और शोएब को ढूंढ़ रहा था। दरअसल इन दोनों के बीच में दो-तीन दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों इलाके में हंगामा करते हुए घूम रहे थे उन्होंने शराब पी हुई थी और काफी देर तक जब इलाके में उन्हें कोई नहीं मिला तभी बदमाशों ने पत्थरबाजी शुरू की। इसमें तीन गाड़ियों के शीशे टूटे।

ये भी पढ़ें..डरा रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 5…

पुलिस इस पूरे मामले में किसी भी तरीके के सांप्रदायिक दंगों से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस पत्थरबाजी में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विशाल और वीरू नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी के अनुसार, पत्थरबाजी का जो वीडियो सामने आया है उससे भी लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस पूरे मामले में जो सबसे पहला नाम आया था जहीर का है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। फिलहाल पुलिस की जांच और छानबीन जारी है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें