लखनऊः रेलवे प्रशासन दीपावली पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में 04096/04095 नई दिल्ली-आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 अक्टूबर को एक-एक फेरे के लिए करेगा। इन दोनों ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में 04096/04095 नई दिल्ली-आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन एक-एक फेरे के लिए 22 अक्टूबर को किया जाएगा।
नई दिल्ली-आजमगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन (04096) 22 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात 12.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से तड़के सुबह 03.50 बजे, बरेली से 05.50 बजे, लखनऊ से 11.25 बजे, अयोध्या कैंट से अपराह्न 14.55 बजे, अयोध्या से 15.22 बजे, अकबरपुर से 16.12 बजे, शाहगंज से 17.10 बजे छूट कर शाम 18 बजे आजमगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में 04095 आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन एक फेरे के लिए 22 अक्टूबर को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..एयरपोर्ट से गायब हुआ शार्दुल ठाकुर का किट बैग, लेना पड़ा…
यह स्पेशल ट्रेन आजमगढ़ स्टेशन से रात 21 बजे प्रस्थान कर शाहगंज से 22.15 बजे, अकबरपुर से 23.17 बजे, अयोध्या से रात 12.22 बजे, अयोध्या कैंट से 12.55 बजे और दूसरे दिन लखनऊ से तड़के सुबह 04.10 बजे, बरेली से 07.32 बजे, मुरादाबाद से 09.05 बजे छूटकर नई दिल्ली स्टेशन पर दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 बोगियां लगाई जाएंगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…