Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमAmravati: उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच करेगी NIA, नूपुर शर्मा का समर्थन...

Amravati: उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच करेगी NIA, नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हुई थी हत्या

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले महाराष्ट्र के अमरावती के दवा दुकान मालिक उमेश प्रह्लाद राव कोल्हो की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। गृह मंत्रालय ने अधिकारी ने कहा कि हत्या के पीछे के षड्यंत्र, संगठनों की संलिप्तता आदि की अच्छी तरह छानबीन की जाएगी। अमरावती में अमित मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाले कोल्हे ने फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखा था, जिसके बाद 21 जून को उसकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें..रात के अंधेरे में शादीशुदा युवती से मिलने आए प्रेमी को खंभे से बांधकर पीटा

उमेश कोल्हे के बेटे संकेत कोल्हे ने हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद 23 जून को 22 वर्षीय मुद्दसिर अहमद और 25 साल के शाहरूख पठान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों 24 साल के अब्दुक तौफिक, 22 साल के शोएब खान और अतीब राशिद को 25 जून को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी शमीम अहमद फिरोज अहमद अभी फरार है। पुलिस ने कहा कि कोल्हे के सोशल मीडिया पोस्ट को उसके एक मुस्लिम ग्राहक ने भी पढ़ा और उसे यह पसंद नहीं आया। इसी वजह से उसने कोल्हे की हत्या कर दी। कोल्हे अपनी बाइक पर था और उसकी पत्नी तथा बेटा उसके पीछे स्कूटर पर थे जब हमलावरों ने हमला करके कोल्हे की जान ले ली थी।

गौरतलब है कि 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती में कथित तौर पर नुपूर शर्मा के समर्थन में मेडिकल व्यवसाय से जुड़े उमेश कोलहे का सिर कलम कर दिया गया था। इस मामले में तीन आरोपी अब्दुल शोएब, मुद्दसर और शाहरूख को गिरफ्तार किया गया था। वहीं 25 जनवरी को गुजरात के धानदुका में मोधवाला इलाके में 30 वर्षीय किशन भरवाड़ की हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में शब्बीर और इम्तियाज को अरेस्ट किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें